मथुरा19अक्टूबर25*54 वर्षो के बाद बाँके बिहारी जी का खोला गया खजाना, मिला खाली खाली।
मथुरा से कुमारी सोनम की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक
मथुरा*वृंदावन के ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के रहस्य में खजाने में सिर्फ खाली संदूक और आभूषणों के खाली बॉक्स मिले हैं जिसके चलते बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर खजाने का माल कहां गया
54 सालों बाद जब मंदिर का तोष खाना कल खोला गया तो उसमें कोई भी कीमती वस्तु नहीं निकली केवल एक संदूक निकाला जिसमें कुंदे टूटे हुए हैं और उस संदूक के अंदर आभूषणों के खाली डब्बे रखे हुए हैं
इसके अलावा तीन कलश, खाली लकड़ी के बक्से, कुछ पीतल के बर्तन, एक छोटी चांदी की छतरी और 1970 का एक समाचार पत्र मिला है
सोने-चांदी हीरे इत्यादि के कोई आभूषण नहीं मिले हैं
More Stories
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*
मथुरा 19 अक्टूबर 25*बरसाना पुलिस द्वारा फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
नई दिल्ली19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*