फोटो: एसएसपी ऑफिस पर उपस्थित करणी सेना के पदाधिकारी।
मथुरा19अक्टूबर24*फर्जी मुकदमों को लेकर एसएसपी से मिले राजपूती संगठन
लक्ष्मी शर्मा ख़ास ख़बर यूपी आजतक मथुरा से
मथुरा । राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मथुरा एवं अखिल क्षत्रिय महासभा द्वारा राजपूत समाज के साथ हो रहे भेदभाव एवं झूठे फर्जी मुकदमे फर्जी एक्ट इन सभी के संबंध मे मथुरा एसएसपी को ज्ञापन सौंपा।
करणी सेना मथुरा जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह राजावत ने बताया कि हमारे समाज के लोगों पर फर्जी एक्ट फर्जी मुकदमा दर्ज किए जा रहे हैं। फर्जी मुकदमा दर्ज करने से पहले इसकी छानबीन की जाए कौन सही है कौन गलत है अगर किसी भी समाज का व्यक्ति गलत पाया जाता है। तो मुकदमा दर्ज कर सकते हो लेकिन राजपूत समाज के साथ यह फर्जी मुकदमे एक दूसरे के दबाव में आकर लिखवाये जाते है यह सरासर गलत है।
एवं करणी सेना जिला संगठन मंत्री कुंवर विष्णु सिंह राजपूत ने का इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर उफ्त फर्जी पोस्को के मुकदमे को निरस्त कराए वं अन्य थानों में हमारे राजपूत समाज पर लगे फर्जी पोस्को तथा गुंडा एक्ट मुकदमों को समाप्त कराए। यह सब फर्जी मुकदमे व गुंडा एक्ट जो फर्जी मुकदमा दर्ज कराई जा रहे हैं वह सब समाप्त किए जाएं। उनकी जांच पड़ताल करने के बाद अगर जो दोषी है उसको सजा दिलाई जाए जो निर्दोष है उसको न्याय दिलाया जाए। सुजान सिंह तरकर जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, सियाराम प्रधान ठाकुर सियाराम प्रधान महामंत्री, विजयपाल ठाकुर महामंत्री, ठाकुर नवल सिंह संरक्षक, ठाकुर प्रमोद सिंह सह महामंत्री, रामवीर सिंह संगठन मंत्री,
कुंवर विष्णु सिंह राजपूत संगठन मंत्री, देवेंद्र ठाकुर सदर तहसील अध्यक्ष वृंदावन
दिनेश ठाकुर जिला अध्यक्ष करणी सेना, विधानसभा अध्यक्ष कप्तान सिंह राघव, विधानसभा अध्यक्ष गोवर्धन हरिओम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष पुष्प पहलवान, विधानसभा महामंत्री ईश्वर चंद प्रधान, ब्लॉक अध्यक्ष चौमुंहा श्याम सुंदर सिसोदिया, ब्लॉक अध्यक्ष ओमहरि ठाकुर नंदगांव, राधाकृष्ण शिवम भगवान सिंह तोमर करणी सेना श्याम सिंह, नरेंद्र सिंह ,ठाकुर कारणसिंह, शिवम अमरी किशन सिंह नरेश नरेश ठाकुर सोनू ठाकुर एवं सैकड़ो क्षत्रिय समाज के युवा वहां पर मौजूद रहे
More Stories
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश भर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
फतेहपुर19अक्टूबर25*पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, आग लगने से मचा हड़कंप