मथुरा18सितम्बर24*महावन पुलिस द्वारा सात नामजद अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बृजभूषण शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
*थाना महावन पुलिस द्वारा अभियोग में वांछित चल रहे 07 नामजद अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा महोदय* व *श्रीमान क्षेत्राधिकारी महावन मथुरा महोदय* के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महावन के कुशल नेतृत्व में थाना महावन पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 18.09.2024 को समय करीब 11.30 बजे गोकुल बैराज से मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 208/2024 धारा-132/121(1)/121(2)/109/352/351(2)/351(3) /191(2)/190/324(4) /324(5)/304 बीएनएस थाना महावन मथुरा में वांछित चल रहे अभियुक्तगण 1.सौरभ पुत्र कुन्दनलाल उम्र करीब 30 वर्ष, 2. अभय पुत्र पप्पन उम्र करीब 20 वर्ष 3.सागर पुत्र भौंदल उम्र करीब 30 वर्ष 4. सोनी पुत्र जीतू उम्र करीब 25 वर्ष 5. जतिन पुत्र बबलू उम्र करीब 24 वर्ष 6. शिवम पुत्र बबलू उम्र करीब 26 वर्ष व 7. रजत पुत्र सुनील उम्र करीब 24 वर्ष समस्तनिवासीगण मछली फाटक खटीक मौहल्ला डेम्पियर नगर थाना कोतवाली मथुरा को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त का पूरा नाम व पता:-*
1.सौरभ पुत्र कुन्दनलाल उम्र करीब 30 वर्ष ।
2.अभय पुत्र पप्पन उम्र करीब 20 वर्ष ।
3.सागर पुत्र भौंदल उम्र करीब 30 वर्ष ।
4.सोनी पुत्र जीतू उम्र करीब 25 वर्ष ।
5.जतिन पुत्र बबलू उम्र करीब 24 वर्ष ।
6.शिवम पुत्र बबलू उम्र करीब 26 वर्ष ।
7.रजत पुत्र सुनील उम्र करीब 24 वर्ष समस्तनिवासीगण मछली फाटक खटीक मौहल्ला डेम्पियर नगर थाना कोतवाली मथुरा
*अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास:-*
*अभि0गण सौरभ व शिवम का आपराधिक इतिहास:-*
मु0अ0सं0- 208/2024 धारा 132/121(1)/121(2)/109/352/351(2)/351(3)/191(2)/190/324(4)/324(5)/304 बीएनएस थाना महावन मथुरा ।
*अभि0गण अभय, सागर, सोनी, जतिन व रजत उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:-*
मु0अ0सं0- 208/2024 धारा 132/121(1)/121(2)/109/352/351(2)/351(3)/191(2)/190/324(4)/324(5)बीएनएस थाना महावन मथुरा।
*अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.एसओ डेजी पवॉर थाना महावन जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 चेतन भारद्वाज थाना महावन जनपद मथुरा
3.उ0नि0 ध्यानवीर सिंह थाना महावन जनपद मथुरा।
4.उ0नि0 रामतीर्थ थाना महावन जनपद मथुरा।
5.उ0नि0 लोकेश कुमार थाना महावन जनपद मथुरा।
6.का0 1185 राघवेन्द्र सिंह थाना महावन जनपद मथुरा।
7.का0 2030 अंकित कुमार थाना महावन जनपद मथुरा।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*