मथुरा से चंद्रवीर सिंह की खास खबर यूपीआजतक
मथुरा18सितम्बर24*थाना हाईवे पुलिस द्वारा मुकद्दमें में वांछित शातिर अभियुक्तगण व अभियुक्ता को माल सहित किया गिरफ्तार ।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,मथुरा महोदय* के आदेशानुसार अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक,नगर महोदय* व *श्रीमान पुलिस अधीक्षक,अपराध मथुरा महोदय* के कुशल निर्देशन में *श्रीमान क्षेत्राधिकारी,रिफाइनरी मथुरा महोदय* के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे के कुशल नेतृत्व में थाना हाईवे पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 18.09.2024 को समय करीब 00.20 बजे सौंख रोड हरीश राघव स्कूल के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 899/24 धारा 127(2)/308(2)/309(6) बीएनएस से सम्बन्धित एक अभियुक्ता ( कथित दीपिका ) व अभियुक्तगण 2. दीपक चौधरी पुत्र पूरन सिंह निवासी महमदपुर थाना खोह जिला डीग(भरतपुर) राजस्थान उम्र करीब 24 वर्ष 3.सोनू सिसोदिया पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी ओमनगर नटवर धौलीप्याऊ थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष व 4.विष्णु नौहवार पुत्र रोहतास निवासी सदीपुर थाना नौहझील जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष को मय 2 अंगूठी पीली धातू व 5400/- रूपये एंव घटना में प्रयुक्त गाडी विटारा ब्रेजा संख्या UP 85 BF 2085 इंजन नम्बर D13A5643822 व चैसिंस नम्बर MA3NYFB1SJD381522 एंव अभियुक्त दीपक उपरोक्त से एक अवैध तमंचा .315 बोर व एक अवैध जिन्दा कारतूस .315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त दीपक उपरोक्त से बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 900/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर समस्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण* …………. दिनांक 14/09/2024 को मु0अ0सं0 899/24 धारा 127(2)/308(2)/309(6) बीएनएस के वादी जो ग्रेटर नोएडा में प्रोपर्टी डीलिंग व मैरिज ब्यूरो को काम करते है से 8 से 10 दिन पूर्व एक कथित दीपिका नाम की महिला जरिये मोबाइल/वाट्सएप नम्बर सम्पर्क में आई थी जिसके द्वारा दिनांक 14/09/2024 को वादी उपरोक्त को प्रोप्रटी दिखाने के लिये सौख रोड पाली खेडा पर झांसा देकर बुलाया गया था जहां पर कथित दीपिका व उसके साथियों के द्वारा पीड़ित उपरोक्त को जबरन लाल रंग की कार मे बैठा लिया गया तथा उसके साथ मारपीट कर कपडे उतरवाकर वीडियो बनवाया गया व उनके द्वारा पहनी हुई दो सोने की अंगूठी व एक सोने की चैन व 26 हजार रुपये नगद व मोबाइल लूट लिया था और उनके फोन पे के माध्यम से 1 लाख रुपये कथित दीपिका ने अपने खाते में स्थानान्तरित करवा लिये थे । उसके बाद उनकी बनाई गयी नग्न वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर एवज में 10 लाख रुपये की डिमांड की और पुलिस को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना हाईवे पर मु0अ0सं0 899/24 धारा 127(2)/308(2)/309(6) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त के नाम व पता:-*
1.अभियुक्ता ( कथित दीपिका )
2.दीपक पुत्र पूरन सिंह निवासी महमदपुर थाना खोह जिला डीग(भरतपुर) राजस्थान उम्र करीब 24 वर्ष ।
3-सोनू पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी ओम नगर नटवर धौलीप्याऊ थाना हाईवे, उम्र करीब 22 वर्ष ।
4-विष्णु पुत्र रोहतास निवासी सदीपुर थाना नौहझील जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय :-*
स्थान – मंडी चौराहे के पास थाना हाईवे जनपद मथुरा, दिनांक 18.09.2024 समय करीब 00.20 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-*
1.दो अदद सोने की अंगूठी ।
2.रूपये 5400/-(घटना में लूटे हुऐ) ।
3.एक अवैध तमंचा.315 बोर व 01 जिन्दा अवैध कारतूस .315 बोर ।
4-घटना में प्रयुक्त गाडी विटारा ब्रेजा संख्या UP85BF2085 इंजन नम्बर D13A5643822 व चैसिंस नम्बर MA3NYFB1SJD381522 ।
*आपराधिक इतिहास अभि0गणः-*
1.अभियुक्ता ( कथित दीपिका)
मु0अ0स0 899/24 धारा 127(2)/308(2)/309(6)/317(2) बीएनएस थाना हाईवे मथुरा
*2.अभियुक्त दीपक पुत्र पूरन सिंह निवासी महमूदपुर थाना खोह जिला डीग(भरतपुर) राजस्थान उम्र करीब 24 वर्ष ।*
1.मु0अ0स0 899/24 धारा 127(2)/308(2)/309(6)(317(2) बीएनएस थाना हाईवे मथुरा
2.मु0अ0स0 900/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हाईवे मथुरा
*3.अभियुक्त सोनू पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी ओम नगर नटवर धौलीप्याऊ थाना हाईवे, उम्र करीब 22 वर्ष ।*
मु0अ0स0 899/24 धारा 127(2)/308(2)/309(6)(317(2) बीएनएस थाना हाईवे मथुरा
*4.अभियुक्त विष्णु पुत्र रोहतास निवासी सदीपुर थाना नौहझील जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष ।*
मु0अ0स0 899/24 धारा 127(2)/308(2)/309(6)(317(2) बीएनएस थाना हाईवे मथुरा
*अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.आनन्द कुमार शाही प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
2.विदित कुमार चौकी प्रभारी/उ0नि0 मंडी चौराहा थाना हाईवे जनपद मथुरा
3.श्री विकास कुमार प्रभारी/उ0नि0 सर्विलान्स सेल जनपद मथुरा
4.म0उ0नि0 मिथिलेश थाना हाईवे जनपद मथुरा
5.है0का0 राघवेन्द्र सिंह सर्विलान्स सेल जनपद मथुरा
6.है0का0 1370 दिलीप सिंह पौनिया थाना हाईवे जनपद मथुरा
7.है0का0 1540 ओमवीर थाना हाईवे जनपद मथुरा
8.है0का0 1094 सतेन्द्र कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा
9.का0 527 रजत कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा
More Stories
नई दिल्ली4दिसम्बर24*ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा: बेटा निकला कातिल.. खत्म कर दिया हंसता खेलता अपना परिवार।
मथुरा4दिसम्बर24*RSS प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या बृद्धि पर मथुरा की महिला डॉक्टरों का कथन—-
कौशाम्बी4दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें