रिपोर्टर वृंदावन सुशील शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
मथुरा18सितम्बर24*अवैध अग्रेंजी/देशी शराब व तस्करी में उपयोग की जाने वाली कार सहित अभियुक्त गिरफ्तार ।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा महोदय* के पर्यवेक्षण में व *श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता मथुरा महोदय* के निर्देशन में तथा *प्रभारी निरीक्षक थाना छाता* के कुशल नेतृत्व में थाना छाता पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 18.09.2024 को समय 01.05 बजे चौकी के0डी0 मेडीकल के सामने मथुरा की तरफ NH 19 से एक अभियुक्त अजय कुमार सिंह पुत्र श्री राणा रंजीत सिंह निवासी नया टोला माधवपुर थाना बखतियारपुर जिला पटना बिहार को मय 01 पेटी IMPERIAL BLUE PREMIER GRAIN WHISKY चण्डीगढ मार्का फुल बोतल 750ML, 06 पेटी IMPERIAL BLUE PREMIER GRAIN WHISKY चण्डीगढ मार्का हॉफ बोतल 375 ML , 02 पेटी देशी शराब मस्ताना ब्राण्ड ONLY FOR SALE IN HARYANA, 24 पव्वा SMIRNOFF VODKA NO21 उ0प्र0 मार्का 180 ML 12 पव्वा AMIRICAN PRIDE ROYAL CHALLANGE COLD BRAND WISHKEY उ0प्र0 मार्का, व 6 बोतल ALL SEASONS GOLDEN COLLECTION RESERVE WHISKY चण्डीगढ मार्का 750ML व एक कार XUV रजि0 नं0 BR 01 PD 7815 सहित गिरफ्तार किया । गिरफ्ताशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना छाता पर मु0अ0स0 430/24 धारा 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता :-*
अजय कुमार सिंह पुत्र श्री राणा रंजीत सिंह निवासी नया टोला माधवपुर थाना बखतियारपुर जिला पटना बिहार ।
*गिरफ्ताशुदा अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय :-*
स्थान- चौकी के0डी0 मेडीकल के सामने मथुरा की तरफ NH 19, दिनांक 18.09.2024 समय करीब 01.05 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अजय उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-*
1.एक पेटी IMPERIAL BLUE PREMIER GRAIN WHISKY चण्डीगढ मार्का फुल बोतल 750ML
3.02 पेटी IMPERIAL BLUE PREMIER GRAIN WHISKY चण्डीगढ मार्का हॉफ बोतल 375 ML
4.24 पेटी देशी शराब मस्ताना ब्राण्ड ONLY FOR SALE IN HARYANA
5.12 पव्वा SMIRNOFF VODKA NO21 उ0प्र0 मार्का 180 ML
5.12 पव्वा AMIRICAN PRIDE ROYAL CHALLANGE COLD BRAND WISHKEY उ0प्र0 मार्का
6.06 बोतल ALL SEASONS GOLDEN COLLECTION RESERVE WHISKY चण्डीगढ मार्का 750ML
7.एक XUV कार रजि0 नं0 BR01PD7815 रंग सिल्वर
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अजय उपरोक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण :-*
मु0अ0स0 430/2024 धारा 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम थाना छाता मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों का विवरण :-*
1.प्र0नि0 श्री संजय कुमार त्यागी थाना छाता मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री महेन्द्र सिंह भदौरिया थाना छाता मथुरा ।
3.उ0नि0यूटी अक्षय कुमार थाना छाता मथुरा
4.है0का0 624 शिशुपाल थाना छाता मथुरा
5.है0का0 1324 रजनीश कुमार थाना छाता मथुरा
6.का0 1684 सोहित थाना छाता मथुरा
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें