मथुरा18मई2023*भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने मथुरा कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
मथुरा से रविकांत की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
आज दिनांक 18 मई 2023 को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने मथुरा कलेक्ट्रेट पर बरेली जयपुर नेशनल हाईवे निर्माण में बरती जा रही लापरवाही व वृंदावन जहांगीरपुर के किसानो से जिला प्रशासन द्वारा की गई वादाखिलाफी के विरोध में आज मथुरा कलेक्ट्रेट पर गगनभेदी नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट का किया घेराव जिला अधिकारी महोदय की अनुपस्थिति में उप जिलाधिकारी महोदय को सौंपा ज्ञापन इस मौके पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार रघुवंशी वरिष्ठ नेता गजेंद्र सिंह गावर महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी पूर्व मेयर प्रत्याशी रमेश सैनी निवर्तमान जिला महासचिव चौधरी धीरी सिंह वृंदावन नगर अध्यक्ष भगवानदास निषाद राजवीर नेताजी सुनील चौधरी जनसेवक राजवीर नेताजी राकेश चौधरी फैजान कुरैशी मलखान सिंह सूरज निषाद दिनेश फौजी मुकुट बिहारी निषाद विनोद निषाद विष्णु निषाद धर्मवीर चुनमुन चौधरी मोहन दीपक निषाद कोमल सारस्वत मनोज चौधरी मोनू पंडित तुलसीराम जयप्रकाश चौधरी अशोक मनोज प्रधान गौसना नारायण सिंह आदि मौजूद थे

More Stories
कानपुर नगर २३ जनवरी २६*भाजपा नेता रचित पाठक व पूर्व सांसद के पुत्र सर्वेश मिश्रा की अवैध प्लाटिंग पर केडीए का चला बुलडोज़र*
लखनऊ २३ जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………*
लखनऊ २३ जनवरी २६*बार कौंसिल ऑफ उ0प्र0 के सदस्य ने आज अधिवक्ता समाज के लिए किया सूफी नाईट का आयोजन