मथुरा18अप्रैल*थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा एक नफर शराब तस्कर हरियाणा प्रान्त की अपमिश्रित शऱाब के साथ किया गिरफ्तार-*
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा आगामी नगर निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए नशा कारोबारियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मे श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी गोवर्धऩ के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन के नेतृत्व में थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व नशा कारोबारियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में दिनांक 17.04.2023 मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम गांठौली से अभियुक्त राकेश के मस्कन से अवैध हरियाणा मार्का शराब, अपमिश्रित शराब, व शराब की तीव्रता बढाने हेतु सामग्री के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्याया0 किया गया ।
*अभियुक्त गिरफ्तार-*
राकेश पुत्र लीला निवासी ग्राम गांठौली थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
*चालानी अपराध-*
मु0अ0सं0 224/2023 धारा 60(1),63 आबकारी अधिनियम, 171F,272,273 भादवि थाना गोवर्धन मथुरा ।
*आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 209/2017 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना गोवर्धन मथुरा ।
2. मु0अ0सं0 083/2020 धारा 60,63 आबकारी अधिनियम थाना गोवर्धन मथुरा ।
*बरामदगी-*
1. 248 क्वार्टर हरियाणा मार्का
2. 05 लीटर अपमिश्रित शराब
3. 07 क्वार्टर अपमिश्रित शराब
4. 05 क्वार्टर खाली
5. 02 किग्रा0 यूरिया
6. 01 बाल्टी, 01 मग, 01 प्लास्टिक की कीप
*अधि0/ कर्म0 गणो के नाम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री ओम हरि बाजपेयी थाना गोवर्धन, मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री विनोद कुमार थाना गोवर्धन मथुरा ।
3. उ0नि0 श्री राजीव तोमर थाना गोवर्धन मथुरा ।
4. उ0नि0 श्री यशपाल सिंह थाना गोवर्धन मथुरा ।
5. हे0का0 1624 सौरभ दुबे थाना गोवर्धन मथुरा ।
6. का0 1587 नितेश मलिक थाना गोवर्धन मथुरा ।
7. का0 1216 आकाश यादव थाना गोवर्धन मथुरा ।
8. का0 1356 रजत बालियान थाना गोवर्धन मथुरा ।
9. का0 1777 हरिओम थाना गोवर्धन मथुरा ।
10. म0का0 1310 अनामिका थाना गोवर्धन मथुरा ।
11. म0का0 1299 गुडिया थाना गोवर्धन मथुरा ।
[18/04, 7:05 pm] Dr Ajay Verma: मथुरा से क्राइम रिपोर्टर डॉक्टर अजय वर्मा न्यूज़ यूपी आज तक

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):