मथुरा18अगस्त24*बांके बिहारी दर्शन करने आए वृद्ध की भीड़ के दबाव में हुई मौत।
वृंदावन। ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में भारी भीड़ के चलते एक वृद्ध श्रद्धालु की दम घुटने से मौत हो गई है। मृतक का शव पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम को भिजवाया गया है। बताया जाता है कि हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र शाहाबाद निवासी मामचांद सैनी उम्र करीब 65 वर्ष अपने साथियों के साथ ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर दर्शनों के लिए आए थे। बताया जाता है कि दर्शनों के बाद गेट नंबर एक के समीप ज्यादा भीड़ होने से वृद्ध श्रद्धालु को सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई तो तत्काल वहां मौजूद लोगों ने पुलिस की मदद से मंदिर की एंबुलेंस से सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक के अनुसार मृतक को जब अस्पताल लाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। चिकित्सक के अनुसार मृतक का शव पुलिस की मौजूदगी में परिचित ले गए हैं।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*