मथुरा17 मई 25*थाना जैत पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया *
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना जैत पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 01 नफर अभियुक्त 1. अनवर पुत्र इकबाल निवासी राधेश्याम कालोनी थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा उम्र करीब 36 वर्ष बताया को दिनांक 16.05 .2025 को समय 19.45 वजे , सौ फुटा रोड से वीआईपी रोड बम्बा पुलिया से करीब 500 मीटर थाना क्षेत्र जैत से कुल 01 किलो 560 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया उक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 232 /25 धारा 8/20 NDPS ACT थाना जैत मथुरा पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
अनवर पुत्र इकबाल निवासी राधेश्याम कालोनी थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा उम्र करीब 36 वर्ष
*बरामदगी का विवरणः-*
नशीला पदार्थ गाँजा कुल 1 किलो 560 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा
*आपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0स0 232/25 धारा 8/20/ NDPS ACT थाना जैत मथुरा
2.मु0अ0स0 140/23 धारा 379/411 थाना गोविन्दनगर मथुरा
3.मु0अं0स0 141/23 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना गोविन्दनगर मथुरा
4.मु0अं0स0 355/24 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना जैत मथुरा
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*
प्र0नि0 श्री अश्वनी कुमार थाना जैत मथुरा
व0उ0नि0 श्री महावीर सिह थाना जैत मथुरा
उ0नि0 श्री अमित कुमार थाना जैत मथुरा
हे0का0 1124 शरत कुमार थाना जैत मथुरा
का0 1667 अमरजीत सिह थाना जैत मथुरा
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।