मथुरा17फरवरी25*सात दिवसीय आवासीय विशेष शिविर का आयोजन
*मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*
मथुरा* आज राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई(NSS) कृष्ण चंद्र गांधी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज माधव कुंज मथुरा में सात दिवसीय आवासीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट समीर बंसल जी, प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह जी एवं थाना गोविंद नगर के साइबर क्राइम प्रभारी उप निरीक्षक श्रीमती निशू जी एवं कांस्टेबल मंजू यादव व कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार जी के द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पाचन कर किया गया । कार्यक्रम की प्रस्ताविकी कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार जी ने प्रस्तुत की तथा स्वयंसेवकों को टोली में बांटकर अलग-अलग उत्तरदायित्व सौंप गए l कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में थाना गोविंद नगर मथुरा के साइबर क्राइम प्रभारी उप निरीक्षक श्रीमती निशु जी ने आधुनिक समय में मोबाइल द्वारा होने वाले धोखाधड़ी एवं साइबर क्राइम के बारे में स्वयंसेवकों को जानकारी प्रदान की l विद्यालय प्रबंधक श्री समीर बंसल जी ने स्वयंसेवकों अपने आसपास व परिवारजनों को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी l विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनय कुमार सिंह जी ने उपस्थित सभी बंधुओ का धन्यवाद ज्ञापन किया गया l कार्यक्रम संचालन भौतिक विज्ञान प्रवक्ता श्री उमेश चंद्र शर्मा जी के द्वारा किया गया l इस मौके पर उप प्रधानाचार्य राजीव पाठक जी विनय कुमार जी लोकेश अग्रवाल निधीश अग्रवाल केशव सिंह महेश शर्मा सोम कुमार लवानिया सुरेश कुमार जगबीर सिंह टीकाराम जी हरवेस कुमार राकेश कुमार रविंद्र कुमार योगेश कुमार बलराम शर्मा श्रीमती रितु गॉड जी डॉक्टर दीप्ति तिवारी जी दिव्या गुप्ता जी आदि उपस्थित रहे l
More Stories
मथुरा15अक्टूबर 25*मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले में सभी थाना अंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर *
मथुरा 15 अक्टूबर 25 *यातायात अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही का विवरण ।*
मथुरा 15 अक्टूबर 25* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद ।*