मथुरा17फरवरी25*भाकियू टिकैत का धरना जहांगीरपुर खादर में 90 दिनों बाद किसानों की सर्व सहमति पर स्थगित हुआ.
मथुरा से चंद्रवीर सिंह की खास खबर यूपी आजतक
आज दिनांक 17 फरवरी 2025 को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला मथुरा अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में सलीम खान के संचालन में वृंदावन निवासी रतन छतरी वालों का धरना पिछले 90 दिनों से लगातार प्रशासन से जमीन बचाने को लेकर चल रहा था आज धरने पर उत्तर प्रदेश प्रवक्ता मप्र प्रभारी चौधरी गजेंद्र सिंह परिहार जी जिला अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर सिंह युवा जिला अध्यक्ष रवि चौधरी मंडल महासचिव चौधरी राकेश जी मंडल प्रचार मंत्री गिर्राज परिहार योगेश अस्थान बच्चू सिंह परिहार अपनी समस्त टीम के साथ धरना स्थल पर पहुंचे पिछले दिनों जिला अधिकारी मथुरा शैलेंद्र कुमार सिंह जी के यहां किसानों के साथ किसान नेताओं ने जमीन प्रकरण को लेकर बैठक की जिलाधिकारी मथुरा शैलेंद्र कुमार सिंह जी के द्वारा किसानों को आश्वासन दिया कि जिस जमीन के किसानों के पास कागज है और किसान उस जमीन पर काबिज हैं उनको हटाया नहीं जाएगा जिला अधिकारी मथुरा शैलेंद्र कुमार सिंह जी के द्वारा एक कमेटी गठित की तो आज प्रशासन की तरफ से मार्ट तहसील जहांगीरपुर लेखपाल रामकुमार छाता लेखपाल जितेंद्र जी किसानों से वार्तालाप करने पहुंचे कई घंटे चली वार्तालाप में लेखपाल रामकुमार वह लेखपाल जितेंद्र जी और किसान नेताओं की बातचीत में किसान नेताओं ने प्रशासन के लिए सहमति पत्र बनाने के लिए कहा इस पर दोनों लेखपालों ने कुछ दिनों का समय मांगा इसीलिए सभी किसान नेता एवं किसानों की सहमति पर जहांगीरपुर खादर के किसानों ने धरने को सहमति पत्र बनने तक स्थगित कर दिया इसी दौरान किसान नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी भरे लफ्जों में कहा अगर प्रशासन की तरफ से किसानों को छेड़ा गया तो धरना आंदोलन में बदल दिया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी आज धरने पर मौजूद महानगर अध्यक्ष सलीम खान जिला महासचिव बॉबी तोमर नगर अध्यक्ष सूरज निषाद धरना अध्यक्ष श्याम बाबा सदर तहसील अध्यक्ष राजू निषाद धर्मपाल निषाद लोकाट बिहार धर्मपाल निषाद बब्बन सैनी मोहन निषाद रामस्वरूप निषाद देवेश निषाद राजकुमार निषाद भगवान सिंह निषाद बबलू निषाद अर्जुन निषाद श्याम प्रधान देवकीनंदन कन्हैया सैनी बबलू सैनी रामजीलाल भगवान सैनी घासी तू शीला देवी प्रेमवती देवी रामकली कमला देवी सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें