मथुरा17फरवरी24*बिना कारण 30 परिवारों की काटी बिजली, पीड़ितों ने बिजलीघर पर किया प्रदर्शन*
वृंदावन। विद्युत निगम ने गोपेश्वर मंदिर मार्ग स्थित श्रीराधागोपाल मंदिर (ग्वालियर मंदिर) में रह रहे लगभग 30 परिवारों की बिजली आपूर्ति बृहस्पतिवार रात से बंद कर दी। 24 घंटे से बिजली न मिलने से परेशान लोगों ने शुक्रवार को रंगजी बगीचा बिजलीघर पर प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया और ज्ञापन सौंपा।
शुक्रवार दोपहर को ग्वालियर मंदिर में रह रहे दो दर्जन से अधिक लोगों ने रंगजी बगीचा बिजलीघर पर प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया है।उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात से बिना किसी कारण बताए बिजली आपूर्ति बंद कर दी है।जिससे लोगों ने रात अंधकार में बिताई। बच्चे,महिलाएं और बुजुर्गों को सबसे बिजली न होने से परेशानी का सामना करना पड़ा, जबकि उनके बिजली कनेक्शन पुराने होने के साथ ही बिजली बिल का भुगतान भी कर रहे हैं। उन्होंने एसडीओ से मांग की है कि उनके घरों की बिजली क्यों काटी गई है। कारण बताते हुए बिजली आपूर्ति दी जाए। विद्युत एसई सुरेशचंद रावत ने बताया कि ग्वालियर मंदिर में अवैध रूप से कुछ लोग रह रहे हैं। मंदिर प्रबंधन की शिकायत पर उनकी बिजलीn काटी गई है।
मथुरा से संवाददाता बिजेंदर सैनी की रिपोर्ट यूपी आजतक

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें