मथुरा17नवम्बर24* पुष्पांजलि उपवन में यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाली अनुकृति तोमर का सम्मान करते हुए क्षत्रिय नेता
लक्ष्मी शर्मा की ख़ास खबर यू पी आज तक से
यूपीएससी की परीक्षा में 53 वीं रैंक प्राप्त करने पर अनुकृति तोमर का भव्य सम्मान
मथुरा । यूपीएससी की परीक्षा में 53 वीं रैंक प्राप्त करने वाली यूपी पुलिस के डीएसपी संजीव कुमार तोमर की बेटी अनुकृति तोमर को ब्रजमंडल क्षत्रिय राजपूत महासभा के जिला अध्यक्ष ठाकुर अटल सिंह सिसोदिया के नेतृत्व क्षत्रिय नेताओं ने संजीव तोमर के आवास पुष्पांजलि उपवन पर जाकर भव्य सम्मान किया। और कहा कि अनुकृति ने यूपीएससी की परीक्षा में 53 वीं रैंक प्राप्त कर क्षत्रिय कुल का नाम रोशन किया है। सम्मान करने वालों में ठाकुर यशपाल सिंह राजावत,ठाकुर रामजीत सिंह,ठाकुर सतीश सिंह ,ठाकुर अन्नू सिंह तरकर,जयवीर सिंह,हरिओम,बिहारी राम,ओमप्रकाश सिसोदिया,अशोक राज,,अवनीश सिंह आदि शामिल रहे।
More Stories
मथुरा 11 अक्टूबर 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग में वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
पूर्णिया बिहार 10 अक्टूबर 25* पुलिस अधीक्षक ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 55 मोबाईल को उनके स्वामी को सुपुर्द किया गया
मथुरा8अक्टूबर25*प्रेमानंद जी महाराज पूरी तरह से स्वस्थ हैं उनके ऊपर कोई झूठी अफवाह ना फैलाएं-पुलिस अधीक्षक।