December 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा17दिसंबर25* हत्या करने के उद्देश्य से आये (चूटिया गैंग/बालर गैंग) के 03 शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार

मथुरा17दिसंबर25* हत्या करने के उद्देश्य से आये (चूटिया गैंग/बालर गैंग) के 03 शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार

मथुरा17दिसंबर25* हत्या करने के उद्देश्य से आये (चूटिया गैंग/बालर गैंग) के 03 शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक

थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 17/12/2025 को समय करीब 01.14 बजे पीपल वाले अखाडा के पास थाना कोतवाली जनपद मथुरा से अभियुक्तगण 1. राहुल पुत्र जयप्रकाश निवासी जन्मभूमि लिगंरोड ट्रान्सफार्मर वाली गली थाना कोतवाली जनपद मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष 2. अभिषेक बघेल पुत्र सत्यप्रकाश निवासी कैलाश नगर अमरनाथ स्कूल के पीछे थाना कोतवाली जनपद मथुरा उम्र करीब 29 वर्ष 3. विजय सिंह पुत्र सतवीर सिंह निवासी नगला घिसा थाना जैत जनपद मथुरा उम्र करीब 29 वर्ष को दौराने पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध नाजायज अस्लाह बरामद हुए । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0- 780/2025 धारा 109 (पु0मु0) बी0एन0एस0 2023 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

*विवरण–*
पकड़े गये तीनो अभियुक्तगणो से पूछताछ की गयी तो पूछताछ में बताया कि साहब हमारे साथी अभिषेक के साथ दिनांक 16/12/2025 को शाम के समय पीपल वाले अखाड़ा के पहलवानो से मारपीट हो गयी थी । उसी का बदला लेने के लिए हम लोग अपने अन्य साथियो के साथ अस्लाह लेकर हत्या करने के उद्देश्य से एकत्रित हुए थे । लेकिन हमारी पुलिस से मुठभेड़ हो गयी थी और हम लोगो मे से एक साथी ने पुलिस पार्टी के ऊपर फायर कर दिया था तथा हमारे दो साथी मौके से फरार हो गये थे ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता-*
1. राहुल पुत्र जयप्रकाश उम्र करीब 28 वर्ष निवासी जन्मभूमि लिगंरोड ट्रान्सफार्मर वाली गली थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
2. अभिषेक बघेल पुत्र सत्यप्रकाश उम्र करीब 29 वर्ष निवासी कैलाश नगर अमरनाथ स्कूल के पीछे थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
3. विजय सिंह पुत्र सतवीर सिंह उम्र करीब 29 वर्षनिवासी नगला घिसा थाना जैत जनपद मथुरा ।

*अभियुक्त राहुल का आपराधिक इतिहास -*
1. मु0अ0सं0- 1241/2021 धारा 3/235 आर्म्स एक्ट थाना हाईवे जनपद जनपद मथुरा ।
2. मु0अ0सं0- 519/2022 धारा 399/401 भा.द.वि थाना वृन्दावन जनपद जनपद मथुरा ।
3. मु0अ0सं0- 107/2023 धारा 283/323/427/504/506 भा.द.वि थाना महावन जनपद मथुरा ।
4. मु0अ0सं0- 157/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना महावन जनपद मथुरा ।
5. मु0अ0सं0- 780/2025 धारा 109 (पु0मु0) बी0एन0एस0 2023 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद मथुरा ।

*अभियुक्त अभिषेक का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0- 530/2020 धारा 120बी/34/376डी/377/506 भा.द.वि चालानी थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2. मु0अ0सं0- 780/2025 धारा 109 (पु0मु0) बी0एन0एस0 2023 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट चालानी थाना कोतवाली नगर जनपद मथुरा ।

*अभियुक्त विजय का आपराधिक इतिहास -*
1. मु0अ0सं0-610/2020 धारा 504/506 भा.द.वि चालानी थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2. मु0अ0सं0- 780/2025 धारा 109 (पु0मु0) बी0एन0एस0 2023 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट चालानी थाना कोतवाली नगर जनपद मथुरा ।

*बरामदगी का विवरण-*
1. एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस (अभियुक्त राहुल से बरामद)
2. एक तमंचा 315 बोर मय 03 अदद जिन्दा कारतूस (अभियुक्त अभिषेक से बरामद)
3.एक तमंचा 315 बोर मय 04 अदद जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस (अभियुक्त विजय से बरामद)
4. एक स्विफ्ट कार नं0 UP 85 CF 0213 (207 mv act मे सीज)

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
2. उ0नि0 अरूण कुमार थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
3. उ0नि0 अरविन्द कुमार सिवाल थाना कोतवाली जनपद मथुरा
4. उ0नि0 पवन चौहान थाना कोतवाली जनपद मथुरा
5. उ0नि0 विपिन तोमर थाना कोतवाली जनपद मथुरा
6. उ0नि0 रामपाल सिंह थाना कोतवाली जनपद मथुरा
7. उ0नि0 मुश्ताक महेन्दी थाना कोतवाली जनपद मथुरा
8. है0का0 1520 ध्रूव सिंह थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
9. है0का0 1707 विमल प्रकाश थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
10. का0 476 धर्मेन्द्र कुमार थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
11. का0 815 अजित कुमार थाना कोतवाली जनपद मथुरा

Taza Khabar