January 21, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा17जून23*थाना गोविन्दनगर व स्वाट टीम मथुरा की संयुक्त कार्यवाही से मिली बड़ी सफलता।

मथुरा17जून23*थाना गोविन्दनगर व स्वाट टीम मथुरा की संयुक्त कार्यवाही से मिली बड़ी सफलता।

मथुरा17जून23*थाना गोविन्दनगर व स्वाट टीम मथुरा की संयुक्त कार्यवाही से मिली बड़ी सफलता।

सर्राफा व्यापारी के साथ हुई दिन दहाड़े लूट की घटना कारित करने वाले 05 अभियुक्तगण को मय लूट के शत्-प्रतिशत् माल व लूट में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल व अवैध तमंचा के किया गिरफ्तार*

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय मथुरा व श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय मथुरा व श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल नेतृत्व में दिनांक 11.06.2023 को सर्राफा व्यापारी के साथ हुयी दिन दहाड़े लूट की घटना के सफल अनावरण हेतु थाना गोविन्दनगर पुलिस टीम व स्वाट टीम को लगाया था। उक्त दोनो टीम द्वारा दिन रात अथक प्रयास करते हुये आज दिनांक 17.06.2023 को सर्राफा व्यापारी के साथ हुयी दिन दहाड़े लूटी की घटना कारित करने वाले 05 अभि0गण 1. दीपक तिवारी उर्फ दीपू उर्फ चीका पुत्र लल्लन तिवारी नि0 माया टीला, हालनगंज थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा हाल नि0 मकान किराया, कृष्णापुरम थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष 2. रवेन्द्र कुमार माँझी उर्फ रोबिन उर्फ तेरे नाम पुत्र राजनरायन माँझी नि0 गंगतीरा खुर्द थाना सोहागी जिला रीवा (म0प्र0) उम्र करीब 20 वर्ष 3. पीतम सिंह माँझी उर्फ छोटू पुत्र राम उजागर माँझी नि0 गंगतीरा खुर्द थाना सोहागी जिला रीवा (म0प्र0) उम्र करीब 19 वर्ष 4. नीलेश कुमार सोनी पुत्र जगदीश प्रसाद सोनी नि0 त्यौथर थाना सोहागी जिला रीवा (म0प्र0) उम्र करीब 27 वर्ष 5. प्रेमिका दीपक तिवारी निवासी मकान किराया, कृष्णापुरम थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा को गिरफ्तार करते हुये घटना का सफल अनावरण किया गया है। अभि0गण के कब्जे से लूटी गयी चांदी में 4.411 कि.ग्रा. की सात बड़ी ईंट (चांदी) व 06 जोड़ी पाजेब बजनी 270 ग्राम (सफेद धातु) व 02 लाख 08 हजार रूपये नगद व एक अदद पीली पर्ची टंच व घटना में प्रयुक्त चोरी की एक अदद मोटर साइकिल स्प्लेन्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट इंजन नम्बर HA10AGJHKF5892 व चैसिस नं MBLHAR079JHK70879 व 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुये। इस घटना के सम्बन्ध में वादी श्री गोपेश कुमार खण्डेलवाल पुत्र श्री प्रभू दयाल गुप्ता नि0 द्वारकेश कालौनी, कच्ची सड़क थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा द्वारा थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा पर मु0अ0सं0 165/2023 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था। माल बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411/120बी भादवि की बढोत्तरी की गयी। उक्त घटना के सफल अनावरण से वादी मुकदमा व सर्राफा मंडल द्वारा पुलिस की भूरि – भूरि प्रसंशा की गयी एवं पुलिस के प्रति आम जनता में विश्वास पैदा हो गया। अभि0गण उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किये गये तथा माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
अभियुक्त दीपक तिवारी उर्फ दीपू उर्फ चीका का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था तथा एक 01 वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात अपनी प्रेमिका से हुयी थी । प्रेमिका भी अपने पति दिनेश चौधरी से विवाद चलते अकेली रह रही थी । इसी बीच इन दोनों की मुलाकात हुयी और आपस में एक दूसरे से प्रेम संबंध हो गये तथा ये दोनो लोग एक साथ किराये के मकान कृष्णापुरम, बिरला मंदिर के पास में किराये पर लिव इन रिलेशन में रह रहे थे । 06 माह पूर्व दीपक तिवारी ने अपनी प्रेमिका से चोरी की चांदी के सम्बन्ध में बात की थी तो प्रेमिका ने दीपक को बताया था कि मेरे गांव के पास एक सुनार है जिसे मैं जानती हूं वह आपकी चांदी को ठिकाने लगवा देगा जिस पर प्रेमिका ने दीपक तिवारी की बात नीलेश कुमार सोनी से फोन से करायी थी। जिस पर दीपक तिवारी ने नीलेश सोनी से 100 किलो चांदी को ठिकाने लगाने की बात की थी। तो नीलेश ने अपना हिस्सा बताते हुये काम करने की बात तय कर ली थी। दीपक तिवारी जोकि गोपेश कुमार खण्डेलवाल नि0 द्वारकेश कालौनी मथुरा के यहां पहले चांदी की मजदूरी का कार्य करता था। जिसकी मजदूरी बढ़ाने की बात पर गोपेश कुमार ने दीपक तिवारी को काम से निकाल दिया था। इसी बात की दीपक तिवारी रंजिश मानने लगा। दीपक तिवारी को गोपेश कुमार खण्डेलवाल के काम की पूरी जानकारी थी तथा यह भी जानकारी थी कि गोपेश कुमार की चांदी को मोतीलाल स्कूटी से लेकर कब आता जाता था। कुछ दिनों पहले दीपक तिवारी की प्रेमिका के भाई गांव से पीतम सिंह माँझी उर्फ छोटू अपने साथी रवेन्द्र कुमार माँझी उर्फ रोबिन उर्फ तेरे नाम के साथ मथुरा आया था और दीपक तिवारी के किराये के मकान पर रूके थे। इसी बीच इन चारों लोगों ने मिलकर गोपेश कुमार खण्डेलवाल की चांदी लूटने की योजना बनायी थी और उसी समय फिर नीलेश कुमार सोनी से भी चांदी गलाने की बात भी दुबारा तय कर ली थी। उस दिन किसी कारण इन लोगों का मौका नही लग सका था। जिसके बाद पीतम सिंह माँझी व रवेन्द्र कुमार माँझी दोनो अपने गांव गंगतीरा खुर्द जिला रीवा (मध्य प्रदेश) वापस चले गये थे। पूर्व योजना के तहत दिनांक 01.06.2023 को दीपक तिवारी ने अपनी प्रेमिका को उसके गाँव गंगतीरा खुर्द भेज दिया था तथा अपने साथियों के साथ राहगीरों के मोबाइल फोन से संपर्क करता रहा। जिसके क्रम में दिनांक 07.06.2023 को दीपक तिवारी ने अपनी प्रेमिका के भाई पीतम सिंह माँझी व रवेन्द्र कुमार माँझी को मथुरा बुलाने के लिए कहा और 500 रूपये बतौर किराया फोन पे द्वारा भिजवाये गये, जिस पर रवेन्द्र कुमार माँझी दिनांक 08.06.2023 को सुबह मथुरा आया और दिनांक 09.06.2023 को शाम के समय दीपक तिवारी व रवेन्द्र कुमार माँझी ने मिलकर विकास बाजार के सामने काम्प्लैक्स में से एक मोटर साइकिल स्प्लैन्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट चोरी की। तथा दिनांक 11.06.2023 को समय करीब 12.15 बजे योजनाबद्ध तरीके से दीपक तिवारी व रवेन्द्र कुमार माँझी ने मिलकर झण्डा चौराहे से गोपेश कुमार खण्डेलवाल के कर्मचारी मोतीलाल की स्कूटी का पीछा किया तथा अपनी मोटर साइकिल से पीछा करते हुये कच्ची सड़क पर ही उसको ओवर टेक करके द्वाराकेश कालौनी में मोतीलाल की स्कूटी आने से पहले प्रवेश किया तथा गोपेश कुमार खण्डेलवाल के घर से करीब 03, 04 घर पहले अपनी मोटर साइकिल पुनः कच्ची सड़क की तरफ मोड़ ली और मोटर साइकिल पर पीछे बैठे साथी रवेन्द्र कुमार माँझी ने चलती स्कूटी पर मोतीलाल की आँखो पर मिर्च का पाउडर मारकर स्कूटी पर आगे पैरों के बीच में रखे बैग को छीनकर दोनो लोग लूट की घटना को अंजाम देकर नाले वाली सड़क पर होते हुये लाल दरवाजा रोड़ से हालनगंज होते हुये बैरागपुरा से निकलकर उसी मोटर साइकिल से अपने किराये के स्थान कृष्णापुरम कालौनी आये और मोटर साइकिल को पार्क में खड़ी करके दोनो लोग रेल से अपनी प्रेमिका के गाँव गंगतीरा खुर्द (मध्य प्रदेश) पहुंचे। फिर जहां पर दीपक तिवारी की प्रेमिका व उसका भाई पीतम सिंह माँझी मिले। इन चारों ने मिलकर वहां नीलेश कुमार सोनी से संपर्क किया और दिनांक 15.06.2023 को दीपक तिवारी व रवेन्द्र कुमार माँझी व प्रेमिका व पीतम सिंह माँझी व नीलेश कुमार सोनी सभी लोग नीलेश कुमार सोनी के बताये स्थान इलाहाबाद आये और नीलेश ने उक्त लूटी गयी चांदी में से चांदी के तार को गलवा कर पक्की चांदी की 07 ईंटे तैयार करवाई । जिसकी पक्की स्लिप नीलेश की जेब से प्राप्त हुयी तथा लूटी गयी चांदी में पाजेब थी उनमें से कुछ पाजेबों को घर इस्तेमाल एवं भविष्य मे सैम्पल के लिए निकालकर रख ली । चूकि इनमे पूर्व मे ही 100 किग्रा चाँदी को योजनाबद्ध तरीके से ठिकाने लगाने की बात हुई थी उसी योजना के तहत नीलेश कुमार सोनी द्वारा चाँदी की अगली खेप लेने हेतु इनको 02 लाख 08 हजार रूपये एडवांस दिया गया था और इनके साथ मथुरा आया था । लूट की चांदी से बनवाई ईंटो के साथ ये सभी पांचो लोग कल दिनांक 16.06.2023 की रात्रि को इलाहाबाद से मथुरा आये थे और अपने किराये के मकान कृष्णापुरम, बिरला मंदिर पर एकत्रित हुये थे। जिन्हे मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा मय लूटी गयी चांदी के तार को गलवाकर पक्की चांदी कुल 4.411 कि.ग्रा. की सात बड़ी ईंट (चांदी) व 06 जोड़ी पाजेब बजनी 270 ग्राम (सफेद धातु) व 02 लाख 08 हजार रूपये नगद व एक अदद पीली पर्ची टंच व घटना में प्रयुक्त चोरी की एक अदद मोटर साइकिल स्प्लेन्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट व 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण नाम पता व सम्बन्धित अभियोग –*
 *दीपक तिवारी उर्फ दीपू उर्फ चीका पुत्र लल्लन तिवारी नि0 माया टीला, हालनगंज थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा हाल नि0 मकान किराया, कृष्णापुरम थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा*
1. मु0अ0सं0 295/2020 धारा 457/380/323/504 भादवि थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
2. मु0अ0सं0 103/2023 धारा 4/25ए एक्ट थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
3. मु0अ0सं0 165/2023 धारा 392/411/120बी भादवि थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
4. मु0अ0सं0 172/2023 धारा 41/102 द.प्र.सं. व 411/414 भादवि थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
5. मु0अ0सं0 173/2023 धारा 3/25ए एक्ट थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा

 *रवेन्द्र कुमार माँझी उर्फ रोबिन उर्फ तेरे नाम पुत्र राजनरायन माँझी नि0 गंगतीरा खुर्द थाना सोहागी जिला रीवा (म0प्र0)*
1. मु0अ0सं0 165/2023 धारा 392/411/120बी भादवि थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
2. मु0अ0सं0 172/2023 धारा 41/102 द.प्र.सं. व 411/414 भादवि थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
3. मु0अ0सं0 221/2022 धारा 411/413/414/420/467/468/471 भादवि थाना कोधिंयारा जनपद प्रयागराज
4. मु0अ0सं0 222/2022 धारा 4/25ए एक्ट थाना कोंधियारा जनपद प्रयागराज

 *पीतम सिंह माँझी उर्फ छोटू पुत्र राम उजागर माँझी नि0 गंगतीरा खुर्द थाना सोहागी जिला रीवा (म0प्र0)*
1. मु0अ0सं0 165/2023 धारा 392/411/120बी भादवि थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा

 *नीलेश कुमार सोनी पुत्र जगदीश प्रसाद सोनी नि0 त्यौथर थाना सुहागी जिला रीवा (म0प्र0)*
1. मु0अ0सं0 165/2023 धारा 392/411/120बी भादवि थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा

 *प्रेमिका दीपक पत्नी दिनेश चौधरी हाल नि0 मकान किराया, कृष्णापुरम थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा*
1. मु0अ0सं0 165/2023 धारा 392/411/120बी भादवि थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा

*गिरफ्तारी का स्थान व समयः-* किराये के मकान से, दिनांक 17.06.2023 ।

*बरामदगी-*
1. लूटी गयी चांदी में 4.411 कि.ग्रा. की सात बड़ी ईंट (चांदी)
2. 06 जोड़ी पाजेब बजनी 270 ग्राम (सफेद धातु)
3. 02 लाख 08 हजार रूपये नगद
4. एक अदद पीली पर्ची टंच
5. घटना में प्रयुक्त / चोरी की एक अदद मोटर साइकिल स्प्लेन्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट इंजन नम्बर HA10AGJHKF5892 व चैसिस नं MBLHAR079JHK70879
6. 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. प्र0नि0 श्री ललित भाटी थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
2. प्र0नि0 श्री संजय कुमार पाण्डेय थाना कोतवाली जिला मथुरा
3. उ0नि0 श्री अभय शर्मा (स्वाट टीम प्रभारी) मथुरा
4. उ0नि0 श्री विकास शर्मा (सर्विलांस प्रभारी) मथुरा
5. उ0नि0 श्री चमन कुमार शर्मा (चौकी प्रभारी डीग गेट) थाना गोविन्दनगर, मथुरा
6. उ0नि0 श्री रवीन्द्र कुमार सिंह ( चौकी प्रभारी वृन्दावन गेट) थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
7. उ0नि0 श्री नीरज सिंह भाटी ( चौकी प्रभारी बिरला मंदिर) थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
8. उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार (चौकी प्रभारी मसानी) थाना गोविन्दनगर, मथुरा
9. उ0नि0 श्री अनुज तिवारी ( चौकी प्रभारी बंगाली घाट) थाना कोतवाली जिला मथुरा
10. उ0नि0 श्री अभिषेक गुप्ता (चौकी प्रभारी भरतपुर गेट) थाना कोतवाली जिला मथुरा
11. उ0नि0 श्री जितेन्द्र कुमार (चौकी प्रभारी कृष्णापुरी) थाना सदर बाजार जिला मथुरा
12. उ0नि0 श्री विदित कुमार अम्बावत थाना सदर बाजार जिला मथुरा
13. म0उ0नि0 श्रीमती आशा चौधरी थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
14. है0का0 1079 गब्बर सिंह थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
15. है0का0 1373 विनोद कुमार थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
16. है0का0 गोपाल सिंह सर्विलांस सैल जिला मथुरा
17. है0का0 1095 हरजेन्द्र स्वाट टीम जिला मथुरा
18. का0 1122 विनय कुमार थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
19. का0 747 गुलामे अहमद थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
20. का0 1529 सनुज तोमर थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
21. का0 2001 रमन चौधरी स्वाट टीम जिला मथुरा
22. का0 3066 प्रीत कुमार स्वाट टीम जिला मथुरा
23. का0 2952 योगेश कुमार स्वाट टीम जिला मथुरा
24. का0 64 आशू स्वाट टीम जिला मथुरा
25. म0का0 10 मंजू यादव थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
26. का0 1659 पीयूष कुमार थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
27. का0 चालक सुदेश कुमार स्वाट टीम जिला मथुरा

*नोट – उत्साहवर्धन हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय द्वारा पुलिस टीम को घटना का सफल अनावरण पर 25,000/- रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया।*

Taza Khabar