मथुरा17अक्टूबर24* एक वांछित अभियुक्त को मय देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफ्तार
संवाददाता सुशील शर्मा की खास खबर यूपीआजतक से
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा महोदय* द्वारा द्वारा वाछिंत अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के निर्देशन में *श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोवर्धऩ महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक थाना गोवर्धन* के कुशल नेतृत्व में थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 536/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में वाछिंत अभियुक्त सुभाष पुत्र कन्हैया निवासी मुड़सेरस थाना गोवर्धन जनपद मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष को मुखविर की सूचना पर दिनांक 16.10.2024 को मुडसेरस से महरोली की ओऱ ग्राम नगला अकातिया की तरफ जाने वाले रास्ते से मय 50 क्वाटर मस्ताना ब्राण्ड (हरियाणा मार्का) अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता का नाम व पता:-*
सुभाष पुत्र कन्हैया निवासी मुड़सेरस थाना गोवर्धन जनपद मथुरा उम्र 28 वर्ष ।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक एवं समय:-*
स्थान- मुडसेरस से महरोली की ओऱ ग्राम नगला अकातिया की तरफ जाने वाले रास्ते से बहद थाना क्षेत्र गोवर्धन, दिनांक 16.10.2024 समय 21.55 बजे ।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण:-*
मु0अ0सं0 536/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
*अभियुक्त से बरामदगी का विवरण:-*
50 क्वाटर मस्ताना ब्राण्ड (हरियाणा मार्का) अवैध देशी शराब ।
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यो का विवऱण:-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री सत्यवीर सिंह थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 जीतू कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
4.उ0नि0 विकेश तोमर थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
5.है0का0 1711 अशोक कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
6.का0 1720 गुरमीत थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*