मथुरा16 अप्रैल2025*थाना माँट पुलिस ने किया एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपी आज तक
*श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा* द्वारा अपराध/अपराधियों की रोकथाम एवं वाँछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी मांट मथुरा के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना मांट के कुशल नेतृत्व में थाना मांट पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15.04.2025 को समय- 23.55 बजे, मा0 न्यायालय मथुरा द्वारा जारी एनबीडब्लू के अनुपालन में वाद संख्या- 6871/21 मु0अ0सं0 77/2016 धारा 323,325,504,506 भादवि में वांछित अभि0 लागुरिया पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी नसीटी थाना मांट मथुरा (उम्र करीब 27 वर्ष) को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
*अभियुक्त का नाम व पता–*
लागुरिया पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी नसीटी थाना मांट मथुरा (उम्र करीब 27 वर्ष)
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
अभियुक्त का घर, दिनांक – 15.04.2025 समय 23.55 बजे
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
प्र0नि0 श्री जसबीर सिंह थाना मांट मथुरा
उ0नि0 श्री बिजेन्द्र कुमार थाना मांट मथुरा
है0का0 757 प्रदीप कुमार थाना मांट मथुरा
का0 556 जितेन्द्र कुमार , थाना मांट मथुरा ।

More Stories
लखनऊ २३ जनवरी २६*बार कौंसिल ऑफ उ0प्र0 के सदस्य ने आज अधिवक्ता समाज के लिए किया सूफी नाईट का आयोजन
कौशांबी २३ जनवरी २६*ब्लॉक कड़ा के तरसौरा गांव में हरियाली का कत्लेआम लकड़ी माफिया के आगे नतमस्तक हुआ तंत्र*
कौशांबी २३ जनवरी २६*उत्तर प्रदेश दिवस पर आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम*