मथुरा16सितम्बर24*बाबा तिलक राज महाराज ने लिया श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति अभियान में भाग लेने का संकल्प
रिपोर्टर सुशील शर्मा वृंदावन से यूपीआजतक
मथुरा। महाप्रभु वल्लभाचार्य के वंशज और पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के प्रसिद्ध पीठाधीश्वर बाबा तिलक राज महाराज ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति अभियान में भाग लेने का संकल्प लिया है। ब्रज चौरासी कोस यात्रा के दौरान बाबा तिलक राज महाराज ने मधुबन में हिंदू पक्ष के प्रमुख और श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद के याचिकाकर्ता दिनेश शर्मा ‘फलाहारी’ से भेंट की। इस मुलाकात में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर अब तक अदालत में चले सभी मामलों की जानकारी साझा की गई।
बाबा तिलक राज महाराज ने कहा, “मुगल आक्रांताओं ने भगवान श्रीकृष्ण की पावन जन्मभूमि पर मंदिर तोड़कर कब्जा किया था, लेकिन अब देश में संविधान के अनुसार सरकारें चल रही हैं और मुगलों की सभी निशानियां समाप्त होनी चाहिए। मैं इस अभियान में आपके साथ हूं और श्रीकृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने के लिए कृतसंकल्पित हूं।”
उन्होंने दिनेश शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा, “आप एक सच्चे बृजवासी हैं और जो कठोर संकल्प आपने लिया है, वह अति शीघ्र पूर्ण होगा।” बाबा तिलक राज महाराज ने घोषणा की कि गुजरात के अहमदाबाद में शीघ्र ही एक संकल्प सभा आयोजित की जाएगी, जहां से श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति अभियान को और गति दी जाएगी।
इस अवसर पर गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से आए पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के हजारों भक्तगण उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में श्रीकृष्ण जन्मभूमि को मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में दामनी भाई, कमला बहन, दामोदर भाई, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष ठाकुर नरेश सिंह, हरिदास बाबा, जयराम शर्मा, महेश दास, अरविंद शर्मा, रूप सिंह बघेल, गिर्राज प्रसाद वाल्मीकि, जमुना देवी शर्मा, रिचा शर्मा, सृष्टि सारस्वत, और गुंजन शर्मा सहित कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
More Stories
मिर्जापुर:21 दिसम्बर 24 *तहसील दिवस पर राजस्व से सम्बन्धित ढेरों मामले*
पूर्णिया21दिसम्बर24*पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व शिक्षक का विदाई समारोह।
कौशांबी21दिसम्बर24*डीपीआरओ ने चेक किया प्राथमिक विद्यालय के भोजन और शिक्षा की गुणवत्ता*