March 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:

मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:

मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन: व्यापारी, CA सहित युवा बड़ी संख्या में हुए शामिल… सांसद बोले – केंद्रीय बजट में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की मूल अवधारणा

*मथुरा से खास खबर लक्ष्मी शर्मा की यूपीआजतक*

मथुरा | भारतीय जनता पार्टी महानगर ने केंद्रीय बजट को लेकर मध्यम वर्गीय प्रबुद्धजन व विशिष्टजन का ज़िला महानगर स्तरीय सम्मेलन का आयोजन रविवार को होटल शीतल रीजेंसी में आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने की। सम्मेलन में मुख्य वक्ता फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन को सम्बोधित करते कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की पथ पर तेजी से अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार में देश के उद्योग-धंधों को लगाने के लिए छोटे-बड़े व्यापारियों और उद्योपतियों को राजनीतिक भ्रष्टचार का शिकार होना पड़ता था, साथ ही उस वक्त की उद्योग नीति का दंश व्यापारियों को झेलना पड़ता था। लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में अब उद्योगों और व्यापार को बढ़ाने के लिए कई क्रांतिकारी और ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। इसके पीछे कारण है कि पीएम मोदी के कार्यकाल में राजनीतिक करप्शन खत्म होना।
वहीं उन्होंने बताया पूरे देश में उद्योग धंधों के विस्तार करने के साथ ही विकास के कार्य को धरातल स्थल पर उतारने के लिए तुरंत क्रियान्वयन किया जा रहा है। जबकि कांग्रेस सहित पूर्ववर्ती अन्य सरकारों में किसी भी योजना को लागू होने पर 20 साल तक का समय लग जाता था। आज पीएम मोदी की सरकार ने 11 सालों में कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना में कई गुना अधिका काम किया है। यही कारण है भारत आज विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था है। मोदी जी का संकल्प है कि 2029 तक विश्व की तीसरी और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में इस अवधारणा को समाहित करते हुए ही इसमें जनकल्याणकारी प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने बताया कहा इंफ्राट्रक्चर के क्षेत्र को ध्यान में रखा गया है। इसमें सड़क, रेल से लेकर एयरपोर्ट,पोर्ट सहित अन्य क्षेत्र शामिल हैं। क्योंकि इससे देश की अर्थव्यवस्था बढ़ती है। पीएम मोदी की सरकार ने केंद्रीय बजट में गरीब-मध्यम वर्ग के लिए बड़ी योजनाओं को प्रावधान है। इसमें मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए 12 लाख रुपए सालाना आय को टैक्स मुक्त कर, ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस बजट में तीन-चार प्रमुख महत्वपूर्ण बिंदु को ध्यान में रख कर काम हुआ है। विकसित भारत के लक्ष्य पर बढऩे के लिए मोदी जी की सोच है कि मध्यम वर्ग को मजबूत बनाना है। साथ देश में अधोसंरचना के क्षेत्र में सड़क-रेल और एयरपोर्ट की कनेक्टविटी को बढ़ाकर देश के छोटे शहरों और महानगरों की दूरियों को खत्म करना। ताकि व्यापार को एक नया स्वरूप दिया जा सके और लोगों के बनाए हुए उत्पाद देश के हर राज्यों में आसानी से पहुंच सके।वहीं विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी का लक्ष्य है कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए लार्जेस्ट इकोनॉमी बनाना है। चीन और अमेरिका के साथ मिलकर चलना है हमारे लोगों की स्किल भी बढ़नी चाहिए और हमारी स्पीड भी बढऩा चाहिए और इसलिए हमने कौशल विकास को प्राथमिकता दी है। उनहोंने कहा कि आज भारत युवा शक्ति के मामले में पूरे विश्व में प्रथम स्थान पर है। ऐसे में हमने युवाओं के कौशल विकास के साथ ही शोध और अनुसंधान पर जोर दिया है।उन्होंने कहा कि आज यही कारण है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा मैन्यूफैक्चरिंग का हब बनने जा रहा है और आने वाले समय में हम दुनिया के सबसे बड़े उत्पादक देश के रूप में स्थापित हो जाएंगे। जिसमें हजारों उत्पादकों में पेटेंट हासिल हुए हैं, जो एक विश्व रिकार्ड ही है। पूर्व मंत्री रविकान्त गर्ग ने कहा कि इस बजट के बाद कई वर्षों में पहली बार व्यापारियों के चेहरे पर रौनक आई है। पूर्व मंत्री ने व्यापारियों को राहत देने के लिए ट्रेड लाइसेंस, श्रम और माप-तौल कानूनों में सुधार, जीएसटी रिफंड की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने की व्यवस्था और व्यापारियों के लिए सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं का शीघ्र क्रियान्वयन का सुझाव दिया। वहीं महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने कहा केंद्र सरकार के बजट से अलग-अलग वर्गों के लोगों के जीवन पर उसका क्या प्रभाव पडऩे वाला है। यह सारी बातें की चर्चा आम व्यक्ति तक जानी चाहिए। इस उद्देश्य से हमारे केंद्रीय मंत्रियों का अलग-अलग राज्यों में प्रवास हो रहा है। पहली बार कोई सरकार बजट को लेकर लोगों के बीच जा रही है और विकसित भारत बनाने के लिए सुझाव ले रही है वहीं मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया सम्मेलन में उत्तर प्रदेश पश्चिम व्यापार मंडल युवा व्यापार मंडल,उद्योग व्यापार मंडल के सर्राफा एसोसिएशन व्यापारी बार एसोसिएशन व्यापारी मौजूद थे वहीं मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया विधायक श्रीकांत शर्मा व सांसद राजकुमार चाहर के समक्ष सर्राफा एसोसिएशन व्यापारियों ने जीएसटी में मिल रहे अनावश्यक नोटिशो की जानकारी दी। सम्मेलन संचालन कार्यक्रम संयोजक प्रदीप गोस्वामी ने किया।
इस अवसर पूर्व मंत्री रविकान्त कांत गर्ग पूर्व जिलाध्यक्ष मधु शर्मा कार्यक्रम सम्मेलन संयोजक प्रदीप गोस्वामी सह संयोजक पंकज शर्मा श्याम सिंघल राजेश कुमार बजाज राजेंद्र पटेल मदन मोहन श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा नवीन चौधरी नरेश शर्मा यतेंद्र फौजदार नितिन कौशिक जितेंद्र वार्ष्णेय सोनू अग्रवाल पार्षद राजवीर चौधरी नीनू कुंज बिहारी भारद्वाज बृजेश खरे प्रिंस गौड़ अजय गोयल राघव अग्रवाल चिराग अग्रवाल सुरेंद्र प्रधान आदि मौजूद थे

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.