मथुरा16दिसम्बर23*पति ने 3 महीने की पुत्री के साथ मारपीट कर पत्नी को घर से निकाला, पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाही।
मथुरा से सोनम कुमारी की खास रिपोर्ट यूपीआजतक।
मथुरा/फिरोजाबाद कि रहने वाली मुस्लिम समाज की महिला का आरोप है कि पति फैजान उर्फ सिंटू सहित सुसराली जानो ने 3 महीने कि पुत्री के साथ मार पीट कर घर से बाहर निकाल दिया था। 2 साल से पीड़िता मायके मै ही रह रही है। फैजान फिरोजाबाद में शीशे की फैक्ट्री में काम करता है। पीड़िता पहले भी फिरोजाबाद थाना में शिकायत कर चुकी हैं, परन्तु कोई सुनवाई न होने के बाद महिला ने अभी वर्तमान में न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया है। वारंट निकलने पर भी पुलिस उन्हे गिरफ्तार नही कर रही, जिस पर आज पीड़िता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जी से अनुरोध करने पहुंची !!

More Stories
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*
मथुरा 20 जनवरी 26*थाना शेरगढ़ पुलिस टीम द्वारा साइबर ठगी करने वाले 06 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।*
मथुरा 20 जनवरी 26*थाना राया पुलिस द्वारा अवैध शराब सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*