मथुरा संवाददाता ÷बृजभूषण शर्मा क्राइम रिपोर्टर यू पी आज तक
*मथुरा16अक्टूबर24* एक अभियुक्त को मय 22 अध्धे अवैध देशी शराब (हरियाणा प्रान्त) के साथ किया गिरफ्तार ।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा महोदय* द्वारा अपराधों एवं अपराधियों की गिरफ्तारी एवं मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के निर्देशन में *श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में थाना छाता पुलिस द्वारा देखरेख क्षेत्र व रोकथाम जुर्म जरायम व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन के दौरान एक शराब तस्कर अभियुक्त सोनू पुत्र पप्पू निवासी रामलीला मैदान देशर मौहल्ला होडल थाना होडल जिला पलवल हरियाणा को छाता बरसाना रोड पर बरसाना पुल के नीचे से 22 अध्धे अवैध देशी शराब मस्ताना ब्राण्ड फोर सेल इन हरियाणा ओनली के साथ किया गिरफ्तार । अभियुक्त पर अवैध देशी शराब की बरामदगी के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*-
सोनू पुत्र पप्पू निवासी रामलीला मैदान देशर मौहल्ला होडल थाना होडल जिला पलवल हरियाणा उम्र
करीब 30 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय –*
छाता बरसाना रोड पर बरसाना पुल के नीचे।
दिनांक- 15.10.2024 समय 22.30 बजे
*बरामदगी का विवरण*-
22 अध्धे अवैध देशी शराब मस्ताना ब्राण्ड फोर सेल इन हरियाणा ओनली
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 476/2024 धारा 60(1)/63 आबकारी अधिनियम थाना छाता जनपद मथुरा।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार त्यागी थाना छाता मथुरा।
2. उ0नि0 श्री चन्द्रवीर सिंह थाना छाता मथुरा।
3. है0का0 1814 गजेन्द्र सिंह थाना छाता मथुरा।
4. का0 1995 रिंकू कुमार थाना छाता मथुरा।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें