मथुरा15मई 2025*दबंग लोग सरकारी रास्ते को खेत बताकर अतिक्रमण करना चाहते हैं*
*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*
*मथुरा। टाउन सीप मंजू देवी पत्नी डिप्टी राम निवासी कोयला अलीपुर थाना रिफाइनरी, जिला मथुरा की निवासी है। प्रार्थिया के घर को गाँव से आने वाली रास्ता जो लगभग 15 फीट का सरकारी रास्ता है उक्त रास्ता चामुण्डा देवी मन्दिर व शमशानघाट को भी जाता था इसी रास्ते पर वार्षिक होली पूजन भी होता है। इस सरकारी रास्ते को गाँव के दबंग व्यक्ति व 10-15 अज्ञात लोग उक्त सरकारी रास्ते को खेत बताकर अतिक्रमण करना चाहते हैं पूर्व में भी उपरोक्त भूमाफिया इस सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण करने के लिये प्रयास कर चुके है। परन्तु प्रार्थिया के गाँव वालों के विरोध के कारण अतिक्रमण नहीं कर सके थे। दिनांक 09.05.2025 को समय करीब रात्रि 11 बजे के लगभग उपरोक्त सभी अभियुक्तगण लाठी डण्डा, फावडा लेकर सरकारी रास्ते पर अवैध कब्जा करने के लिये आ गये। प्रार्थिया द्वारा विरोध करने पर गाली गलौज कर मारपीट करने लागे गये। प्रार्थिया व प्रार्थिया के परिवारीजनों के शोरगुल करने पर गाँव के बहुत से लोग आ गये जिन्होने प्रार्थिया व प्रार्थिया के परिवारीजनों को बचाया उपरोक्त अभियुक्तगण प्रार्थिया को जान से मारने की धमकी देते हुए बोले कि आज तो तुम लोगों को छोड दिया है। भविष्य में इस सरकारी रास्ते पर कब्जा करने से रोका तो तुम्हे व तुम्हारे परिवार को जिन्दा नही छोडेगे।
मंजू देवी पत्नी डिप्टी राम निवासी कोयला अलीपुर
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*