मथुरा15अगस्त24*मथुरा जनपद में दबंगों के हौंसले बुलंद,डर के कारण पूरा परिवार भयभीत, चार दिन के अंदर करने की दी धमकी।
मथुरा से कुमारी सोनम की रिपोर्ट यूपीआजतक
जनपद में हो रहे हैं दबंगों के हौसले बुलंद। नहीं रोक पा रहा प्रशासन भी होने वाली घटनाओं को, ऐसे समय पर पीड़ित कहां जाकर अपनी सुनवाई करवाये। ऐसा ही मामला एक प्रकाश में आया है, थाना गोवर्धन के क्षेत्र अंतर्गत जखन गांव के रहने वाले श्याम सुंदर पुत्र चरण सिंह ने बताया कि सोमवार को वह अपने कार्य से लौट रहे थे उसी समय रास्ते में पड़ोस के गोलू ठाकुर व मोना ठाकुर पुत्र गाना ठाकुर निवासी जखन गांव के ही रहने वाले है। वापस लौट रहे थे श्याम सुंदर को उन्होंने रोक कर गाली गलौज व जान से मारने की कोशिश की! घटना के दौरान प्रार्थी ने बताया कि ऐसा लग रहा था कि जैसे पहले से ही की हुई उनकी प्लानिंग थी। उनके साथ तीन-चार अज्ञात व्यक्ति भी थे जिन सब ने मिलकर प्रार्थी को नीचे गिरा लिया और मारने पीटने लगे। शोर सुनने पर नेत्रपाल अपने घर से बाहर आया ब उसको बचाया । वह लोग जाते-जाते धमकी दे गए की चार दिन के अंदर तुझे खत्म कर देंगे। प्रार्थी ने बताया कि किसी जमीन के मसले को लेकर उनमे पुराने रंजिश चली आ रही है, जिस कारण रंजिश वश घटना को अंजाम दिया। प्रार्थी के मां-बाप भी घबराए हुए और भयभीत है । उन्होंने श्याम सुंदर को समझाया कि उन लोगों से नहीं जीत सकते कोई कार्रवाई मत कर वह कि कल को और कुछ ना हो जाए। परंतु श्याम सुंदर ने कानूनी कार्यवाही करना उचित समझा जिसको लेकर वह आज बुधवार 14.8.2024 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा को मिलने आए वह अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए कार्यालय पहुंचे।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*