मथुरा15अक्टूबर25* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 18 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक से
थाना महावन पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 15.10.2025 को मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त इमरान पुत्र हुसैन निवासी कुआ वाली गली दुर्गा मेडीकल के पास औरंगाबाद थाना सदर बाजार मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष को महावन बलदेव रोड चिन्ताहरण मन्दिर रोड से करीब 50 कदम दूरी से 18 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना महावन पर मु0अ0सं0 278/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता—*
इमरान पुत्र हुसैन निवासी कुआ वाली गली दुर्गा मेडीकल के पास औरंगाबाद थाना सदर बाजार मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
महावन बलदेव रोड चिन्ताहरण मन्दिर रोड से करीब 50 कदम दूरी से, दिनांक 15.10.2025 समय 00.50 बजे
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
मु0अ0सं0 278/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना महावन मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी का विवरण—-*
18 क्वार्टर अवैध देशी शराब ।
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1.प्र0नि0 सुधीर सिंह थाना महावन जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 विषय कुमार थाना महावन जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार थाना महावन जनपद मथुरा ।
More Stories
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया