October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा15अक्टूबर24* मिशन शक्ति फेस-5 के अन्तर्गत एण्टी रोमियो टीम द्वारा एक गुमशुदा महिला को उसके परिजनों को किया सुपुर्द ।*

मथुरा15अक्टूबर24* मिशन शक्ति फेस-5 के अन्तर्गत एण्टी रोमियो टीम द्वारा एक गुमशुदा महिला को उसके परिजनों को किया सुपुर्द ।*

मथुरा संवाददाता÷ बृजभूषण शर्मा क्राइम रिपोर्टर यू पी आज तक

मथुरा15अक्टूबर24* मिशन शक्ति फेस-5 के अन्तर्गत एण्टी रोमियो टीम द्वारा एक गुमशुदा महिला को उसके परिजनों को किया सुपुर्द ।*

शासन द्वारा महिलाओं व बालकों की सुरक्षा एवं विकास हेतु चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय*, के कुशल नेतृत्व में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर मथुरा महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उमेश चन्द्र त्रिपाठी मय एण्टी रोमियो टीम म0उ0नि0 शीतल शर्मा व म0उ0नि0 अपराजिता व म0का0 1486 मनीषा व म0का0 304 सीमा के थाना क्षेत्र में महिला बच्चों की सुरक्षा व विकास हेतु शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं, हेल्पलाइन नम्बरों व महिला सम्बन्ध अपराधों के बारें में जानकारी दे रहे थे कि तभी रेलवे स्टेशन पर एक महिला बैठी मिली जोकि अपने भाई व परिवार से नाराज होकर घर से हरिद्वार चली गयी थी तथा कुछ दिन हरिद्वार रही किन्तु पैसे खत्म हो गये तो फिर वह महिला वापस मथुरा आ गयी । लेकिन उसकी घर जाने को हिम्मत नही हो रही थी।
पीड़िता / गुमशुदा महिला के घर वालों को बुलाया गया तो उसके भाई व अन्य लोग उपस्थित आये। जिनको समझाया बुझाया गया एवं एण्टीरोमियो टीम द्वारा मौके पर पीड़िता एवं मौजूद जनता के व्यक्तियों को बताया गया कि सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं विकास हेतु अनेक अभियान चलाये जा रहे है, जिसमें महिलाओं को सशक्त, स्वावलम्बी व आत्मनिर्भर बनाने के लिये उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व रानी लक्ष्मीबाई बाल एवं महिला सम्मान कोष आदि योजनाऐं चलायी जा रही है। पीड़िता व मौके पर मौजूद जनता के व्यक्तियों को भरोसा दिलाया गया कि पुलिस निःस्वार्थ शासन की मंशानुरूप 24 घण्टे आपकी सहायतार्थ एवं सुरक्षार्थ तैयार है। बाद समझा बुझाकर पुलिस टीम द्वारा पीड़िता को उसके परिजन के सादर रूकसत किया गया।

Taza Khabar