मथुरा संवाददाता ÷बृजभूषण शर्मा क्राइम रिपोर्टर यूपी आजतक
मथुरा15अक्टूबर24*थाना महावन पुलिस द्वारा एक गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर परिजनो के किया सुपुर्द ।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मंथुरा महोदय* के आदेशानुसार गुमशुदा/अपृहताओ की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मंथुरा* के निर्देशन में व *श्रीमान क्षेत्राधिकारी महावन मथुरा* के निकट पर्यवेक्षण में एवं *थानाध्यक्ष थाना महावन* के कुशल नेतृत्व में थाना महावन पुलिस टीम द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत गुमशुदगी क्रमांक संख्या 21/2024 से सम्बन्धित गुमशुदा बालक को आज दिनांक 15.10.2024 को सकुशल बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया । पुलिस की इस कार्यवाही की परिजनो द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम के सदस्यो का विवरण:-*
1.एसओ डेजी पवॉर थाना महावन जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 संजीव कुमार थाना महावन जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार थाना महावन जनपद मथुरा ।
4.का0 1258 अनुज कुमार थाना महावन जनपद मथुरा ।
5.का0 1472 शिवली चिकारा थाना महावन जनपद मथुरा
More Stories
*दिल्ली07अगस्त25 – नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेसवार्ता*
केरल07अगस्त25*खराब सड़कों के लिए जनता से टोल नहीं वसूला जा सकता केरल हाईकोर्ट ने टोल वसूली पर लगाई रोक
लखनऊ07अगस्त25*उप्र सरकार की कैबिनेट में 19 अहम प्रस्तावों पर चर्चा के साथ ही दो सप्लीमेंटरी प्रस्तावों पर हुई चर्चा