September 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा14सितम्बर24*बृज में राज्य सरकार के सहयोग से आईएएस, पीसीएस की एकेडमी खोलने की तमन्ना

मथुरा14सितम्बर24*बृज में राज्य सरकार के सहयोग से आईएएस, पीसीएस की एकेडमी खोलने की तमन्ना

मथुरा14सितम्बर24*बृज में राज्य सरकार के सहयोग से आईएएस, पीसीएस की एकेडमी खोलने की तमन्ना

छटीकरा में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रघुराज सिंह का सम्मान करते हुए सामलिया फाउंडेशन के चेयरमैन ठाकुर यशवीर सिंह राघव,उपज पत्रकार संगठन मथुरा के जिला महासचिव ठाकुर विष्णु पहलवान व अन्य

प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री ने की बृज के विकास पर चर्चा

बृज में राज्य सरकार के सहयोग से आईएएस, पीसीएस की एकेडमी खोलने की तमन्ना

मथुरा । शुक्रवार को श्रम एवं सेवा योजना उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह पूरे अमले के साथ ओम श्री कृष्णा चेतन्य माधुरी आश्रम छटीकरा पर पहुंचे यहां उन्होंने उपज पत्रकार संगठन मथुरा के जिला महासचिव ठाकुर विष्णु पहलवान,सामलिया फाउंडेशन के चेयरमैन ठाकुर यशवीर सिंह राघव से करीब एक घंटे तक बृज के विकास पर चर्चा की राज्य मंत्री ने कहा कि उनका मथुरा,वृंदावन से बेहद लगाव है। वह यहां उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जरिए बेहतर विकास करवाना चाहते हैं। उनकी बेहद तम्मन्ना है कि यदि मथुरा वृंदावन में करीब 8 बीघा जमीन मिल जाए तो उसमे प्रदेश सरकार का सहयोग लेकर शानदार आइएएस, पीसीएस, एकेडमी की स्थापना करवाएं । एकेडमी में सर्व समाज के होनहार बच्चों को निशुल्क सिक्षा देने का काम किया जाये। जिससे बच्चों में अधिकारी बनने की उत्सुकता बढ़े। इसके लिए वह जमीन की खोजबीन भी कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवा रोजगार कार्यालय में जाकर अपना पंजीकरण जरूर कराएं, जिससे उन्हें रोजगार मिल सके। मजदूर अपना पंजीकरण श्रम कार्यलय में कराएं। जिससे सुविधा मिल सके।उन्होंने वैष्णो देवी मंदिर छटीकरा पर पूजा अर्चना की और मंदिर के सेवायतों ने मंत्री का चुनरी ओड़ाकर प्रसाद देकर स्वागत किया। राज्य मंत्री का सामलिया फाउंडेशन के चेयरमैन यशवीर सिंह राघव,चेतन राघव,पंकज पहलवान,जोनी ठाकुर,आकाश वैष्णव,पूर्व प्रधान बलवीर सिंह, डिगंबर सिंह,विकल,बलराम पहलवान आदि ने पटुका पगड़ी पहनाकर भव्य सम्मान किया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.