May 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा14मई25*हरे कृष्णा आर्किड की शिकायत लेकर एमवीडीए पहुंचे अपार्टमेंट स्वामी*

मथुरा14मई25*हरे कृष्णा आर्किड की शिकायत लेकर एमवीडीए पहुंचे अपार्टमेंट स्वामी*

मथुरा14मई25*हरे कृष्णा आर्किड की शिकायत लेकर एमवीडीए पहुंचे अपार्टमेंट स्वामी*

*मथुरा से संवाददाता की खास ख़बर यूपीआजतक*

वृंदावन। रोड स्थित हरे कृष्ण ऑर्किड सोसायटी में समस्याओं को लेकर की गई एक प्रेस वार्ता। उपस्थित लोगों ने बिल्डर पर अवैध तरीके से होटल और रिसोर्ट संचालित करने का आरोप लगाया।
अपार्टमेंट स्वामियों का कहना है कि सोसायटी के द्वारा अपने मनमानी तरीके से यहां होटल व रिसोर्ट का प्रयोग किया जा रहा है, जिसकी शिकायत मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण में दर्ज कराई गई है। हरे कृष्णा आर्किड सोसायटी के निवासियों का यह भी आरोप है कि प्रमोटर द्वारा लगभग 60 से 80 प्रतिशत प्लाटों का विक्रय हस्तांतरण किया जा चुका है, जिसे रखरखाव शुल्क के नाम पर समय-समय पर रकम वसूल की जाती है। बावजूद इसके प्रमोटर द्वारा यहां एसोसिएशन का गठन नहीं किया गया है।
इतना ही नहीं प्रमोटर द्वारा यहां होटल व रिसोर्ट का नियम विरुद्ध संचालन अवैध तरीके से किया जा रहा है। स्थानीय निवासी संजय मेहता ने बताया कि सोसायटी में समस्याओं का अंबार है, बार-बार कहने पर भी एसोसिएशन का गठन नहीं किया जा रहा और ना ही उनकी व्यवस्थाओं और सुरक्षा को लेकर कोई पहल की जा रही है।
अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। अनु सिंह ने बताया कि बेसमेंट पार्किंग में अवैध रसोई चलाई जाती है, उनकी पार्किंग के स्थान को प्रमोटर के द्वारा घेर लिया गया है। होटल संचालन होने से दिन-रात सुरक्षा को लेकर स्थानीय वसींदों को चिंताएं लगी रहती हैं, वही जो बुजुर्ग दंपत्ति अपनी अंतिम सांस वृंदावन में लेना चाहते हैं, उसमें व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। पढ़ाई करने वाले बच्चे भी यहां आए दिन होने वाली शादी पार्टियों से अपने आप को परेशानियों से घिरा समझते हैं। अनिल शर्मा का कहना है कि यदि यहां होटल और रिसोर्ट का संचालन ही करना था तो अपार्टमेंट की बिक्री किस लिए की गई।
अपार्टमेंट स्वामियों ने इसे लेकर मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही साथ यदि उन्हें न्याय नहीं मिलता है तो यूपी रेरा और न्यायालय तक का दरवाजा खटखटाने को होंगे यहां के निवासी।
प्रेस वार्ता में ओम प्रकाश, विपिन कुमार गोयल, अनिल शर्मा , मुकुल चतुर्वेदी, बीबी मिश्रा, सनी कुमार, श्यामलाल सुनील कुमार, साहिल गुप्ता, सविता गुप्ता, सुमन गुप्ता, राधा शर्मा, एडवोकेट महेंद्र कुमार गर्ग, गीतांजलि छापरिया, विजय कुमार गुप्ता मंजू, विनीत गोयल आदि मौजूद रहे।

*वर्जन*
*दूसरी तरफ हरे कृष्णा आर्किड ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि लगाए गए आरोप बुनियाद हैं और जो भी कमी सोसायटी के तरफ से फ्लैट ओनर को हो रही है उसका निदान जल्द से जल्द हरे कृष्णा आर्किड करेगी।*

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.