मथुरा14मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा की सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा देश के विभिन्न राज्यो एवं जनपद के सीमावर्ती राज्यो के गुम हुये कुल 61 मोबाईल किये बरामद ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
अगवत कराना है कि जनपद मथुरा की सर्विलास पुलिस टीम द्वारा जनपद मथुरा के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रो से गुम हुये कुल 61 मोबाईल(अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रूपये) को बरामद कर मोबाइल स्वामियों से सम्पर्क कर उनके सुपुर्द किये गये एवं अन्य राज्यो के मोबाइल स्वामियों को कोरियर द्वारा मोबाइल भेजे जायेगे । सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य की जनता/मोबाइल स्वामियों द्वारा मथुरा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी ।
*बरामद करने वाली टीम के सदस्यों के नाम* –
1. उ0नि0 श्री विकाश शर्मा प्रभारी सर्विलासं सेल जनपद मथुरा ।
2. हे0का0 हरवीर सिहं सर्विलासं सेल जनपद मथुरा ।
3. हे0का0 राघवेन्द्र सिहं सर्विलासं सेल जनपद मथुरा ।
4. हे0का0 परवेन्द्र सिहं सर्विलासं सेल जनपद मथुरा ।
5. हे0का0 गोपाल सिहं सर्विलासं सेल जनपद मथुरा ।
6. का0 सुमित कुमार सर्विलासं सेल जनपद मथुरा ।
7. का0 योगेश कुमार सर्विलासं सेल जनपद मथुरा ।
8. म0का0 प्रियंका सर्विलासं सेल जनपद मथुरा ।
मथुरा 14 मई 25*बरसाना पुलिस ने साधु की हत्या करने वाले वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
सादर अवगत कराना है कि आज दिनांक 14.05.2025 को थाना बरसाना पुलिस टीम ने मुखविर की सूचना पर गोवर्धन रोड पर नगर पंचायत के कूडा घर के पास बनी बम्बा की पुलिया से साधु की हत्या करने वाले वाछिंत अभियुक्त प्रताप सिंह पुत्र खैम सिंह निवासी इतवारपुर थाना टप्पल जिला अलीगढ़ उम्र करीब 65 वर्ष को किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त थाना बरसाना के मु0अ0सं0 176/2025 धारा 103(1) बीएनएस में वाछिंत था । बरसाना पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर भेजा जेल ।
*घटना का विवरण-* दिनांक 13/5/2025 को सूचना मिली कि कस्बा बरसाना क्षेत्र के अन्तर्गत 108 कुटिया के पास स्थित हनुमान मन्दिर पर रहने वाले साधू रामदास त्यागी शिष्य राजू उर्फ राधारमण निवासी यादव मौहल्ला कस्बा बरसाना जिला मथुरा उम्र करीव 54 वर्ष की हत्या हो गयी है इसकी सूचना प्राप्त होने पर प्रभारी निरीक्षक मय हमराह पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुचे तथा घटनास्थल को संरक्षित कराते हुये घटनास्थल की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करायी गयी तथा आस पास के सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से अभि0 की तलाश किया गया । उक्त घटना के सम्वन्ध मे वादी मुकदमा की तहरीर के आधार मु0अ0स0 176/2025 धारा 103(1) बीएनएस बनाम प्रताप सिंह चौधरी पुत्र खैमा निवासी इत्वारपुर थाना टप्पल जिला अलीगढ़ पंजीकृत कराया गया था ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम -*
प्रताप सिंह पुत्र खेम सिंह निवासी इतवारपुर थाना टप्पल जिला अलीगढ़ उम्र करीब 65 वर्ष
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय*
गोवर्धन रोड पर नगर पंचायत के कूडा घर के पास बनी बम्बा की पुलिया पर, दिनांक 13.05.2025 समय 19.00 बजे ।
*आपराधिक इतिहास का विवरण-*
मु0अ0सं0 176/2025 धारा 103(1) बीएनएस थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री राजकमल सिंह थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
2.निरीक्षक श्री छोटे लाल प्रभारी स्वाट टीम जनपद मथुरा ।
3.निरी0 श्री राकेश यादव प्रभारी एसओजी जनपद मथुरा ।
4.निरी0 श्री घनेन्द्र शर्मा थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
5.का0 योगेश कुमार सर्विलांस सैल जनपद मथुरा ।
6.है0का0 1030 यशपाल सिंह थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
7.है0का0 1245 बृजपाल सिंह थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
8.है0का0 1655 विनोद कुमार थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
9.है0का0 119 विपिन कुमार थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
10.है0का0 1095 हरिजेंद्र सिंह स्वाट टीम जनपद मथुरा ।
11.है0का0 398 अखिल कुमार स्वाट टीम जनपद मथुरा ।
12.का0 2001 रमन चौधरी स्वाट टीम जनपद मथुरा ।
13.का0 3066 प्रीत कुमार स्वाट टीम जनपद मथुरा ।
14.का0 3067 राहुल बालियान स्वाट टीम जनपद मथुरा ।
15.का0 2952 योगेश कुमार स्वाट टीम जनपद मथुरा ।
16.का0 64 आशुतोष स्वाट टीम जनपद मथुरा ।
17.हे0का0 1549 सुनील कुमार (चालक) – स्वाट टीम जनपद मथुरा ।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।