मथुरा14मई 25गंगाजल आपूर्ति और जलभराव समाधान को लेकर मथुरा-वृंदावन महापौर ने की मुख्यमंत्री से भेंट*
*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*
मथुरा।नगर निगम मथुरा-वृंदावन की वर्षों पुरानी पेयजल और जलभराव की समस्याओं को लेकर अब नगर प्रशासन ने राज्य स्तर पर पहल तेज कर दी है। इसी क्रम में मथुरा-वृंदावन के महापौर विनोद अग्रवाल और उनके प्रतिनिधि अंकुर अग्रवाल ने गुरुवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की।
इस दौरान महापौर ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि नगर क्षेत्र में भूजल अत्यधिक खारा (TDS 3000 से अधिक) है और यह पीने योग्य नहीं है, जिससे स्थानीय जनता को पेट संबंधी रोगों समेत अनेक स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि मथुरा जनपद के लिए आवंटित 225 MLD गंगाजल में से ग्रामीण मांग (लगभग 150 MLD) के उपरांत बचने वाले 75 MLD गंगाजल को नगर निगम क्षेत्र में आपूर्ति हेतु निर्देशित किया जाए।
इसके अतिरिक्त, महापौर ने मथुरा-वृंदावन में बीएसए रोड, नया बस स्टैंड अंडरपास, भूतेश्वर अंडरपास और अन्य निम्न भूभागों में जलभराव की विकट समस्या का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा इसके स्थायी समाधान के लिए ₹90 करोड़ की परियोजना शासन को अनुमोदन हेतु प्रेषित की जा चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस परियोजना को शीघ्र स्वीकृति देने का अनुरोध किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने का आश्वासन दिया।नगरवासियों को अब उम्मीद है कि उच्चस्तरीय इस पहल से वर्षों पुरानी पेयजल और जलभराव की समस्याओं का समाधान शीघ्र मिलेगा।
More Stories
मथुरा19जुलाई2025* एक अभियुक्त को 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के किया गिरफ्तार
मथुरा 19 जुलाई 25 मध्य प्रदेश से वैष्णो देवी के लिए साइकिल द्वारा जा रहे हैं देवी मां के भक्त
मथुरा 19 जुलाई 25 बुलंदशहर का एक भक्त पटेया दंडोति लगाते हुए हुए मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन का पृन किया