मथुरा14फरवरी24* थाना जमुनापार लक्ष्मीनगर छेत्र से कुछ कार सवार युवको ने एक युवती को किया अगवाह*
मथुरा थाना जमुना पार क्षेत्र में बीते शनिवार को शाम करीब 4:00 बजे दिन 10 फरवरी को कुछ लोगों ने मथुरा ब्रिज पैठ पुलिस चौकी के समीप से एक युवती को जिला अलीगढ़ थाना खेर के समीप ले गए युवती के माता-पिता ने बताया की युवती को जबरन उठाने वाले लोग उसी के ससुराल पक्ष के हैं जिनका युवती से तलाक का मुकदमा मथुरा कोर्ट में विचार अधीन है युक्ति के माता-पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोग पहले भी युक्ति के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार करते थे एवं दहेज की मांग करते थे और जान से मार देने की धमकी देते रहते थे जिसको देखते हुए युक्ति के माता-पीता ने अपने घर बुला लिया और कोर्ट में तलाक का मुकदमा दायर कर दिया कर दिया युक्ति की किडनैपिंग की सूचना मिलने के बाद माता-पिता ने 112 नंबर पर सूचना दी एवं थाना खैर पहुंचे थाने में पहुंचने के बाद युक्ति के परिजनों के साथ ससुराल पक्ष एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा विपरीत व्यवहार किया गया एवं डांट फटकार के जान से मारने की धमकी देकर उन्हें वहां से भगा दिया गया लड़की को डरा धमका के थाने में उल्टे बयान लिखवाए गए माता-पिता बुरी तरह से डरे हुए हैं एवं आज दिनांक 14 फरवरी सुबह करीब 11:00 बजे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा से लगे बाहर देखना यह है कि पीड़ित माता-पिता को प्रशासन के द्वारा कहां तक सहायता प्रदान की जाती है यहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ महिलाओं को लेकर बड़े-बड़े कार्यक्रम चल रहे हैं व उनकी सुरक्षाओं को लेकर बड़े-बड़े अभियान चलाए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ खुले आम महिला वी युवती पर हो रहा है हत्याचार पीड़ित माता-पिता खा रहे हैं डर-डर की ठोकरे थाने में मुकदमा तक भी दर्ज नहीं किया गया थाना जमुना पार एवं थाना खैर से माता-पिता को डरा धमका के एकम गाली गलौज करके भगा दिया गया।
मथुरा से पत्रकार नितेश सैनी की रिपोर्ट युपी आजतक
More Stories
हल्द्वानी02जनवरी25*हुकम सिंह कुंवर सातवीं बार देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष चुने गए,
रायबरेली02जनवरी25*उद्योग व्यापार मंडल ने कस्बे के बारह प्रमुख स्थानों पर जलवाए अलाव
पूर्णिया बिहार2जनवरी25* उल्लंघन पदमुक्त बैंक मित्रा को पुण: कार्य में वापसीकी गुहार।