September 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा14नवम्बर24*बाल दिवस पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा छात्राओं को किया यातायात नियमों से जागरूक।

मथुरा14नवम्बर24*बाल दिवस पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा छात्राओं को किया यातायात नियमों से जागरूक।

मथुरा14नवम्बर24*बाल दिवस पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा छात्राओं को किया यातायात नियमों से जागरूक।

मथुरा से कुमारी सोनम की रिपोर्ट यूपीआजतक

मथुरा। जनपद में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोक थाम के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों से अवगत कराकर चलाया जा रहा यातयात अभियान ।

किशोरी रमण इण्टर कॉलेज में आज यातायात प्रभारी निरीक्षक शौर्य कुमार ने ट्रैफिक पुलिस टीम के साथ कॉलेज की सभी छात्राओं को यातायात के नियमों से अवगत कराया ओर बीस वर्ष के बाद बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन का उपयोग ना करने के निर्देश दिए । आगे बताया की एक नवंबर से तीस नवंबर तक यातायात सुरक्षा अभियान चालू रहेगा इसी के साथ बस, रिक्शा, ऑटो यूनियन को भी सुरक्षा के साथ ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने के निर्देश दिए। कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ0 शालनी अग्रवाल ने कहा कि स्कूल में होने वाली एक्टिविटी को बच्चे शेयर करते हैं जब यह अपने पिता, भाई आदि को अगर हेलमेट लगाने ओर सीट बेल्ट पहनने को कहेंगे तो कही तक हम लोगों को होने वाले हादसों से बचा पाएंगे। अभियान में प्रभारी निरीक्षक शौर्य कुमार, टी एस आई उत्तम प्रकाश सिंह, हरि मोहन, देव सिंह पाल, सूर्यभान, अजय, सतीश चंद्र, प्रवेश, विनेश, कपिल मालिक, सचिन कुमार शामिल रहे।

Taza Khabar