December 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा14दिसम्बर24*केएमयू में शुरू हुआ सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग मेडीकल का शुभारंभ

मथुरा14दिसम्बर24*केएमयू में शुरू हुआ सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग मेडीकल का शुभारंभ

मथुरा14दिसम्बर24*केएमयू में शुरू हुआ सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग मेडीकल का शुभारंभ

मेडिकल शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए आरएसएस के प्रांत के पर्यावरण प्रमुख रणवीर जी

फोटो कैप्शनः दीप प्रज्जवलित करके सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग मेडीकल का शुभारंभ करते हुए प्रांत के पर्यावरण प्रमुख रणवीरजी, विभाग प्रचारक अरूण पांचजन्यजी, वर्ग के कार्यवाहक पूरन सिंह अन्य

केएमयू में शुरू हुआ सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग मेडीकल का शुभारंभ

आधा दर्जन से अधिक मेडीकल कालेजों से आए 155 मेडीकल शिक्षार्थी

प्रशिक्षण व्यक्ति निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करता है : आरएसएस

मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में पाली डूंगरा स्थित केएम विश्वविद्यालय में सप्ताह भर तक चलने वाले प्राथमिक शिक्षा वर्ग (मेडीकल) का शुभारंभ हुआ। इस दौरान वक्ताओं ने प्रशिक्षण के माध्यम से स्वयं सेवक तैयार करने व राष्ट्रवाद की विचारधारा पैदा करने की बात कही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं संघ के पदाधिकारी तथा मेडीकल कालेजों के मेडीकल छात्र व केएम विवि के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
केएम विवि में आरएसएस द्वारा सप्ताह भर तक चलने वाले प्राथमिक शिक्षा वर्ग का देरशाम आगाज हुआ। मथुरा के आधा दर्जन से अधिक मेडीकल कालेजों के 155 स्वयं सेवकों ने शिक्षार्थी के रूप में प्रशिक्षण की शुरुआत की।
वर्ग का उद्घाटन करते हुए प्रांत के पर्यावरण प्रमुख रणवीर जी ने कहा कि प्रशिक्षण स्वयं सेवक तैयार करने का माध्यम है। प्रशिक्षण का उद्देश्य तभी सफल होगा जब मेडीकल प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण में बताई हुई बातों को आत्मसात कर अपने जीवन व समाज सुधार में प्रयोग करें। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा दिया जाने वाला प्रशिक्षण व्यक्ति निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करता है। प्रशिक्षण के बाद स्वयं सेवक समाज के हित के लिए सदैव तत्पर रहता है। मथुरा के केएम मेडीकल कालेज, केडी मेडीकल कालेज, एसकेएस मेडीकल कालेज, केडी डेण्टल मेडीकल कालेज, केडीसी मेडीकल कालेज, वेटरिनरी मेडीकल कालेज के 155 शिक्षार्थियों ने पहले दिन शिक्षा वर्ग में भाग लिया।
इस मौके पर संघ के विभाग प्रचारक अरूण पांचजन्य, वर्ग शारीरिक प्रमुख कुश चाहरजी, वर्ग बौद्धिक प्रमुख सचिनजी, वर्ग के कार्यवाहक एवं केएम विवि के रजिस्ट्रार पूरन सिंह, सह वर्ग कार्यवाहक डा. गौरव, मुख्य शिक्षक कुश अवतार, वर्ग के पालक अधिकारी शिव कुमार, वर्ग के सर्व व्यवस्था प्रमुख ब्रजेश प्रताप, सह व्यवस्था प्रमुख पार्थ चौधरी, अभिजीत, इसके अलावा व्यवस्था में हरिओमजी, सूरजजी, भोज प्रतापजी, कुलदीपजी, अजय तौमर, राजेश बाबू, जितेन्द्र शर्मा, प्रदीप अग्रवाल सहित समस्त कार्यकर्ताबंधु मौजूद रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.