August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा14अप्रैल 25*3अभियुक्तगण को जुआ खेलते किया गिरफ्तार

मथुरा14अप्रैल 25*3अभियुक्तगण को जुआ खेलते किया गिरफ्तार

मथुरा14अप्रैल 25*3अभियुक्तगण को जुआ खेलते किया गिरफ्तार

*थाना माँट पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तगण को जुआ खेलते किया गिरफ्तार, कब्जे से 4300 रूपये व 52 ताश के पत्ते बरामद ।*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपी आज तक

*श्रीमान् पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा* द्वारा अपराध/अपराधियों व वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी मांट मथुरा के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना मांट के कुशल नेतृत्व में थाना मांट पुलिस टीम द्वारा दिनांक-13.04.2025 को समय 19.15 बजे चैंकिग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान अभियुक्तगण को मांट वृन्दावन रोड पर नगला मिल्क की ओर जाने वाले रास्ते पर मुखबिर की सूचना पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के कब्जे से 4300 रूपये मय 52 ताश के पत्ते बरामद हुए । जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 64/25 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
1. शकील खाँ पुत्र शलाऊद्दीन निवासी मांट मूला थाना मांट मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष
2. साहिद पुत्र नसीर नि0 कस्बा व थाना नौहझील मथुरा उम्र करीब 50 वर्ष
3. इस्लाम पुत्र कलुआ निवासी मांट मूला थाना मांट मथुरा उम्र करीब 57 वर्ष

*बरामदगी का विवरण–*
1. 4300 रूपये मय 52 ताश के पत्ते

*गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास–*
मु0 अ0 सं0 64/25 धारा 13 जी एक्ट थाना मांट मथुरा

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
01.प्र0नि0 श्री जसवीर सिंह थाना मांट मथुरा।
02.उ0 नि0 राकेश कुमार थाना मांट मथुरा ।
03.उ0नि0 रमाकान्त मिश्रा थाना मांट मथुरा ।
04.उ0नि0 कपिल कुमार थाना मांट मथुरा ।
05.उ0नि0 आशीष कुमार थाना मांट मथुरा ।