मथुरा13जुलाई 2025वृन्दावन यातायात अव्यवस्था पर विधायक श्री कांत शर्मा का औचक निरीक्षण
मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
मथुरा 13 जुलाई 2025* तीर्थराज वृन्दावन में लगातार बिगड़ती यातायात व्यवस्था और श्रद्धालुओं की बढ़ती परेशानी को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री कांत शर्मा ने रविवार प्रातः मल्टी लेवल पार्किंग, प्रेम मंदिर तिराहा, वाराह घाट, सुनरख रोड सहित प्रमुख मार्गों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान श्री शर्मा ने बिना अनुमति प्रवेश कर रहे बाहरी वाहनों, सार्वजनिक सड़कों पर खड़े निजी वाहनों तथा विभिन्न स्थलों पर हो रहे अस्थायी अतिक्रमण को लेकर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अव्यवस्थित यातायात, घंटों जाम और अवैध पार्किंग से श्रद्धालु ही नहीं, स्थानीय नागरिक भी परेशान हैं, जो वृन्दावन जैसे आध्यात्मिक नगर की गरिमा के विपरीत है। वहीं मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया
विधायक श्री कांत शर्मा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि
अवैध अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए।प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक स्टाफ की नियमित तैनाती सुनिश्चित की जाए।
वेंडिंग ज़ोन निर्धारित कर रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों को सुव्यवस्थित किया जाए।उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो यह विषय वे स्वयं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष उठाएंगे।
More Stories
अयोध्या31अगस्त25*रात के अँधेरे में अवैध खनन, जब रूदौली के एसडीएम विकास दुबे ने अवैध खनन माफियाओं का खेल खत्म किया
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*