October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा13अक्टूबर24*वर्ल्ड मॉडर्न सोतोकान कराटे फेडरेशन - ब्रांच मथुरा के द्वारा बेल्ट परीक्षा आयोजित हुई।

मथुरा13अक्टूबर24*वर्ल्ड मॉडर्न सोतोकान कराटे फेडरेशन – ब्रांच मथुरा के द्वारा बेल्ट परीक्षा आयोजित हुई।

मथुरा13अक्टूबर24*वर्ल्ड मॉडर्न सोतोकान कराटे फेडरेशन – ब्रांच मथुरा के द्वारा बेल्ट परीक्षा आयोजित हुई।

आज दिनांक 13 अक्टूबर 2024 को माउंट हिल स्कॉलर्स अकादमी गोकुल, मथुरा में वर्ल्ड मॉडर्न सोतोकान कराटे फेडरेशन – ब्रांच मथुरा के द्वारा बेल्ट परीक्षा आयोजित हुई जिसमें विभिन्न अकादमियों के कराटे खिलाड़ियों ने कलर बेल्ट परीक्षा दी परीक्षा में मुख्य अतिथि के रूप में सैनिक नेशनल कैडेट कोर से अधिकारी – श्री पुष्पिंदर सिंह व जिला ओलंपिक संघ के सचिव – श्री महेंद्र राजपूत जी व माउंट हिल स्कॉलर्स अकादमी के डायरेक्टर – श्री विशाल वर्मा जी व चेयरपर्सन – श्रीमती प्रीति वर्मा जी कराटे एसोसिएशन ऑफ़ मथुरा के अपअध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह जी स वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान फेडरेशन ब्रांच मथुरा टेक्निकल प्रशिक्षक – प्रेमपाल सिंह, अर्जुन सिंह, शुभम वर्मा जी रहे ।
निर्णायक आधिकारिक -अरुण कुमार, मानशी चौधरी, विष्णु कुमार, करण कुमार, पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे ।

बेल्ट जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं

*Yellow* बेल्ट जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम
बालिका वर्ग में
रूचिता सिंह, सयन्तिका देवनाथ, झलक सनोरिया, प्राची रावत, तनीसी पाठक, आहानापाल, कुमारी पूजा, अनुषका नंदन, प्रियांशी बघेल ।

*Yellow* बेल्ट जीतने खिलाड़ियों के नाम
बालक वर्ग में
आदित्य सारस्वत, मानस राज, अंशमोन पनिका, तेजस शर्मा, हिमांक गौतम, सिद्धार्थ नंदन, अक्षत पालीवाल, रमन बिहारी, अनमोल, अभिनव,बीनेस भारद्वाज, सैफ अल्ताफ अलम, सैफ आतिफ असलम ।

**Orenge* बेल्ट जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम
बालिक वर्ग में*
भव्या निगम, आंशिक, आयुषी सैनी, भूमि सनोरिया ।

*Orenge* बेल्ट जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम
बालक वर्ग में
सार्थक सिंह कुशवाह, अभिनव यादव, अभिमन्यु सिंह, अद्विक सोनी, सारांश सिंह कुशवाह, अंशुमन चौधरी, वंश चतुर्वेदी ।

*Blue* बेल्ट जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम
बालक / बालिका
चंचल चौधरी, नैना प्रजापति
एंग्जोक रोंगपि, शुभम चौधरी

*Green* बेल्ट जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम
बालक / बालिका
रुसिका श्री फौजदार, दीक्षा, रेहांस पचौरी, अभियुक्त धनगर ।

*PURPLE- 1/2* बेल्ट जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम
बी. शिवांशी , आंशिक धनगर, सिद्धार्थ शांडिल्य

विजेता खिलाड़ियों को मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा बेल्ट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

मथुरा से संवाददाता विजेंद्र सैनी की खास रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज तक