मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।
संवाददाता : – मथुरा से पंडित शिवा गौतम जी की खास खबर न्यूज़ यूपीआज तक
मथुरा 12 जुलाई 2025* मथुरा के बर्ड नम्बर 19 में श्री जी कुंज कॉलोनी में नाली और सड़क निर्माण कार्य पिछले काफ़ी दिनों से चल रहा हैं।। जिसमे कॉलोनी के घरों की सीढ़ियां टूटी हुईं है।सड़क पर मिट्टी पड़ी है। जिसमें वारिश का पानी भर रहा है।। जिसके कारण कॉलोनी वालों को निकलने में बहुत परेशानी हो रही है।।अपनी गाड़िया दूसरों के घरों में खड़ी करनी पड़ रही है। जिससे कॉलोनी वालों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही हैं।। लेकिन अब काम बहुत दिनो से बंद कर दिया है। ठेकेदार का कोई पता नहीं है। ।। काम अधूरा पड़ा है। पुरी कॉलोनी में कीचड़ हो रही है जिसमें पैदल तक निकलना नहीं हो पा रहा।।।।कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा। ।।
कॉलोनी वालों का कहना है कि पहले हम अपने वाहन आपने घर में खड़े कर लेते थे लेकिन अब दूसरों के घर में कब तक खड़े करे। ।। वारिश होने के बाद हम लोग घर से बाहर तक नहीं निकल पाते।।।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):