मथुरा12जनवरी25*भारतीय किसान यूनियन की 13 जनवरी को महा पंचायत की तैयारी।
संवाददाता चंद्रवीर सिंह की खास खबर न्यूज़ यूपी आजतक
परम आदरणीय किसान मजदूर साथियो हम सभी संगठन के लोग 13 जनबरी की महापंचायत जिसमें किसान मजदूरों के परम हितैषी आदरणीय श्री राकेश टिकैत जी आने वाले थे को लेकर सभी कार्यकर्ता दिनरात जुटे हुए थे वहीं इसे लेकर शाशन प्रशासन की नींद खुली और जिलाधिकारी महोदय ने दो दिन पहले ही किसान मजदूर संगठन भा, कि, यू, टिकैत के पदाधिकारियों से अनुरोध कर बार्ता करने की इच्छा जाहिर की और शाशन पूरी तरह झुकते हुए किसान मजदूरों की तानाशाही रवैये से अधिग्रहण की हुई जमीन को किसान मजदूरों को बापस करने की शन्तुष्ति की है जल्दी जमीन बापस होगी अत: संगठन के पदाधिकारियों से महापंचायत को स्थगित करने का निबेदन किया बाबजूद संगठन के बड़े पदाधिकारियों ने बगैर पंचायत के ही सारी बातों को मनबाते हुए महापंचायत के स्थगन का फैसला लिया है अत: 13 जनवरी 2025 को होने बाली महांचायत स्थगित की जाती है,,किसान मजदूर भाइयों की हुई जीत,,जय भा, कि, यू, टिकैत,,
,,सादर, , घूरेलाल शाश्त्री व्लांक अध्यक्ष गोवर्धन मथुरा,,
More Stories
औरैया12जनवरी25*स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित
मथुरा12जनवरी25*होमगार्ड विभाग के डिवीजनल कमांडेंट, श्रम विभाग के डिप्टी कमिश्नर का भव्य सम्मान
कानपुर नगर12जनवरी25*नेशनल हाईवे 2 पर चकरपुर मंडी के पास गैस टैंकर और पिकअप में हुई भिड़ंत*।