मथुरा12अगस्त23*अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मिनी मैराथन दौड़ आयोजन किया गया।
मथुरा से पत्रकार बिजेंदर यूपी आजतक की रिपोर्ट।
मथुरा जिला प्रशासन एवं ब्रजवासी एक्सप्रेस के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्थानीय के आर डिग्री कालेज मथुरा से मिनी मैराथन दौड़ का शुभारंभ एस डी एम वैभव गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर कर किया गया उक्त दौड़ के आर कालेज से प्रारंभ होकर स्टेट बैंक चौराहा टैंक चौराहे (योद्धा चौक)होते हुए मथुरा कैण्ट स्टेशन के सामने सेठ बी एन पोद्दार स्कूल पर आकर संपन्न हुई जहाँ विजयी प्रतिभागियों को एस डी एम वैभव गुप्ता एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी राकेश कुमार यादव एवं ब्रजवासी एक्सप्रेस के संपादक सुभाष सैनी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस अवसर पर राकेश कुमार यादव डा दलवीर सिंह डी के सिंह बलभद्र अमित गौतम वाई पी
शर्मा महेंद्र सिंह राजपूत धीरेन्द्र पवन जी जयसिंह दिनेश कुमार बाबूलाल सैनी रणनीति मैसी अजय अग्रवाल आदि मौजूद थ
मथुरा से पत्रकार बिजेंदर यूपी आजतक की रिपोर्ट
More Stories
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,