October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा12अक्टूबर25*थाना नौहझील पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को 73.370 कि0ग्रा0 विस्फोटक/आतिशबाजी के सहित किया गिरफ्तार

मथुरा12अक्टूबर25*थाना नौहझील पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को 73.370 कि0ग्रा0 विस्फोटक/आतिशबाजी के सहित किया गिरफ्तार

मथुरा से लवकुश शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक

मथुरा12अक्टूबर25*थाना नौहझील पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को 73.370 कि0ग्रा0 विस्फोटक/आतिशबाजी के सहित किया गिरफ्तार

मथुरा*थाना नौहझील पुलिस द्वारा दिनांक-11.10.2025 को सघन चैकिंग के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम मानागढ़ी से ग्राम खाजपुर की तरफ श्रीकृष्ण हितकारी इण्टर कालेज आगे खाजपुर रोड पर स्थित दो मकानों के सामने, थानाक्षेत्र नौहझील मथुरा से, अभियुक्त 1. संदीप पुत्र देवीचरन उर्फ पटवारी निवासी ग्राम खाजपुर थाना नौहझील मथुरा (उम्र करीब 22 वर्ष) 2. राजबीर पुत्र हुब्बी निवासी ग्राम खाजपुर थाना नौहझील मथुरा (उम्र करीब 55 वर्ष) को करीब 73.370 कि0ग्रा0 विस्फोटक/पोटास/बारूद/गंधक, आतिस्बाजी बनाने के सामान, मिट्टी के छोटे गोले व कच्चा माल यथा-सुतली बम्ब हेतु सुतली व कागज आदि उपकरण सहित समय 20:49 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से हुयी बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 277/2025 धारा 5/9B(1)(b) विस्फोटक अधिनियम 1884 थाना नौहझील पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को नाम व पता-
1.संदीप पुत्र देवीचरन उर्फ पटवारी नि0 ग्राम खाजपुर थाना नौहझील जनपद मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष
2. राजबीर पुत्र हुब्बी नि0 ग्राम खाजपुर थाना नौहझील जनपद मथुरा उम्र करीब 55 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
ग्राम मानागढ़ी से ग्राम खाजपुर की तरफ श्रीकृष्ण हितकारी इण्टर कालेज आगे खाजपुर रोड पर स्थित दो मकानों के सामने थाना नौहझील मथुरा
दिनांक-11.10.2025, समय 20:49 बजे
बरामदगी का विवरण-
1. 73.370 किग्रा बारूद/गंधक/पोटास
2. बम्ब, मिट्टी के छोटे गोले/आतिशबाजी बनाने के उपकरण
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 277/2025 धारा 5/9B(1)(b) विस्फोटक अधिनियम 1884

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री सोनू कुमार थाना नौहझील मथुरा ।
2. वरिष्ठ उ0नि0 श्री संजय कुमार थाना नौहझील मथुरा।
3. उ0नि0 श्री संदीप राणा थाना नौहझील मथुरा ।
4. उ0नि0 श्री महिपाल सिंह थाना नौहझील मथुरा ।
5. का0 197 जितेन्द्र कुमार थाना नौहझील मथुरा ।
6. का0 1530 कौशल किशोर थाना नौहझील मथुरा ।

Taza Khabar