मथुरा से संवाददाता विजेंद्र सैनी यूपी आजतक मथुरा की रिपोर्ट
मथुरा11मार्च24*ठा. बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब*
वृंदावन। होली के मौके पर धर्म नगरी वृंदावन में आने वाले देश विदेश के श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है और रविवार को तो अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी एवं ठा. राधाबल्लभ जी मंदिर की गलियों एवं आसपास के क्षेत्र समेत सभी प्रमुख मार्गो पर सुबह से ही शुरू हुआ श्रद्धालुओं की भीड़ का रैला दिन भर चलता रहा। इतना ही नहीं मंदिर के आंतरिक और बाहरी परिसर में तो भीड़ का आलम यह था कि प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन द्वारा होली पर्व पर उमड़ रहे श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर की गई सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त नजर आईं। भारी भीड़ के बीच धक्का-मुक्की आदि के कारण श्रद्धालुओं विशेषकर वृद्धजन, महिला एवं बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसके चलते काफी श्रद्धालु मंदिर के अंदर जाने की हिम्मत तक नहींu जुटा सके और भीड़ के बीच से बाहर निकलकर राहत की सांस ली। वहीं पूरे नगर में भीषण जाम लगा रहा।

More Stories
लखीमपुर खीरी17/11/25*जिम कॉर्बेट के कॉर्बेट रिट्रीट रिसोर्ट में आयोजित जेसीआई इंडिया मंडल-03 ka मंडल सम्मेलन आयोजित किया गया
रामपुर17/11/25*समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान को एक बार फिर कानूनी झटका लगा है।
पटना 17/11/25*NDA में शक्ति संतुलन तय — नई सरकार के गठन की रूपरेखा स्पष्ट