November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा11फरवरी24*रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव "सम्पन्न हुआ।

मथुरा11फरवरी24*रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव “सम्पन्न हुआ।

मथुरा11फरवरी24*रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव “सम्पन्न हुआ।

रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव “युवमन्यु” सम्पन्न, समाज में जाति भेद को समाप्त करने का संदेश

उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में बृज के ख्याति प्राप्त विद्यालय रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का श्रीगणेश मुख्य अतिथि पदमश्री पुरस्कार प्राप्त लेखक एवं प्रोफेसर डॉक्टर अशोक चक्रधर एवम संत गौरव स्वामी ओजोमयानंद जी श्रीरामकृष्ण मठ मथुरा-वृंदावन के करकमलों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।विद्यालय प्रबंध समिति के चेयरमैन वीरेन्द्र गोयल, निर्देशिका श्रीमती लता गोयल, निदेशक अभिषेक गोयल, श्रीमती पूजा गोयल,हिमांशू गोयल एवं श्रीमती रोहिणी गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।तत्पश्चात मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर अशोक चक्रधर एवं स्वामी ओजोमयानंद व प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने विद्यालय की स्मारिका ‘विजन 2024’ का लोकार्पण स्मारिका के संपादक उमाशंकर गौतम प्रवक्ता हिंदी, श्रीमती लक्ष्मी रावत प्रवक्ता अंग्रेजी, केशव चौधरी, मंजीत सिंह, प्रतिष्ठा शर्मा तथा सपना चौधरी के साथ किया।स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार छात्रों में चेतन कुशवाह एवं छात्राओं में स्तुति सक्सेना ने प्राप्त किया

मथुरा से संवाददाता बिजेंदर सैनी यूपी आजतक की रिपोर्ट

Taza Khabar