July 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा11जुलाई25*कोसीकलां पुलिस व एसओजी टीम ने 02 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

मथुरा11जुलाई25*कोसीकलां पुलिस व एसओजी टीम ने 02 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

मथुरा11जुलाई25*कोसीकलां पुलिस व एसओजी टीम ने 02 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से 96 अदद डक्ट आयरन पाइप बरामद ।

 

 

बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक

 

 

मथुरा 11 जुलाई 2025* थाना कोसीकलां पुलिस व एसओजी टीम द्वारा आज दिनांक 11.07.2025 समय करीब 03.10 बजे चैकिंग के दौरान 02 शातिर चोर/अभियुक्तगण 01.लोकेन्द्र उर्फ लौकी उर्फ विष्णु पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी पाली थाना गोवर्धन जिला मथुरा 02. एस0 आशीष नायर पुत्र सुरेन्द्र नायर निवासी ए/37 गैलेक्सी हाइट बोर्सी थाना पदमनातपुर जिला दुर्ग छत्तीसगढ मूल पता गांधी रोड नियर केलकटा टायर शोप राउर केला थाना पलांट साइड जिला सुन्दर गढ उडीसा को कैन्ट्रीन होटल के पास से फैक्टरी एरिया में जा रहे रास्ते पर बंद खाली फैक्टरी के प्लांट के पास से नमामी गंगे जल परियोजना के तहत पानी की पाईप लाईन लगाने में प्रयुक्त होने वाले चोरी हुये 96 अदद डक्ट आयरन पाइप व नगद 27,000/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। मौके से अभि0 गजेन्द्र उर्फ गगन चौधरी पुत्र सत्यदेव निवासी गांव पीरोडिया थाना टप्पल जिला अलीगढ फरार हो गया।

*घटना का संक्षिप्त विवरण–* नमामी गंगे जल परियोजना के तहत जनपद मथुरा क्षेत्र में कई जगह पर पानी की पाईप लाइन लगाने का काम चल रहा है, जिसमें जनपद मथुरा क्षेत्र के कई थाना क्षेत्र से पाईप चोरी की घटना हुयी है, जिनका सफल अनावरण करते हुये आज दिनांक 11.07.2025 को थाना कोसीकला पुलिस टीम व एसओजी टीम मथुरा द्वारा मुखबिर की सूचना पर कैन्ट्रीन होटल के पास से फैक्टरी एरिया में जा रहे रास्ते पर बंद खाली फैक्टरी के प्लांट के पास से 02 नफर अभियुक्तगण 01.लोकेन्द्र उर्फ लौकी उर्फ विष्णु पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी पाली थाना गोवर्धन जिला मथुरा 02. एस0 आशीष नायर पुत्र सुरेन्द्र नायर निवासी ए/37 गैलेक्सी हाइट बोर्सी थाना पदमनातपुर जिला दुर्ग छत्तीसगढ मूल पता गांधी रोड नियर केलकटा टायर शोप राउर केला थाना पलांट साइड जिला सुन्दर गढ उडीसा को नमामी गंगे जल परियोजना के पानी की पाईप लाइन के कुल 96 अदद डक्ट पाईप व 27,000 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। तथा मौके से अभि0 गजेन्द्र उर्फ गगन चौधरी पुत्र सत्यदेव निवासी गांव पीरोडिया थाना टप्पल जिला अलीगढ फरार हो गया, पकडे गए दोनो व्यक्तियो से बरामद गिये गये डक्ट आयरन पाइपो के बारे मे पूछा गया तो दोनो ने बताया कि हम दोने ने अपने तीसरे साथी गजेन्द्र उर्फ गगन चौधरी पुत्र सत्यदेव निवासी गांव पीरोडिया थाना टप्पल जिला अलीगढ के साथ मिलकर दिनाक 18/06/2025 को कोसीकला चौकी शाहपुर क्षेत्र से तीन जगह से 250 एम0एम0 के 35 डक्ट आयरन पाइप तथा 20 – 22 दिन पहले थाना राया क्षेत्र के गांव चुराहंसी से 150 एमएम के 73 डक्ट आयरन पाइप चोरी और थाना जमुनापार के गांव कल्याणपुर की सीमा से 20 – 21 दिन पहले 400 एमएम के 21 आयरन डक्ट पाइप तथा थाना गोवर्धन के गांव पाली की सीमा से प्रेम रेस्टोरेण्ट के पास से करीब 17 – 18 दिन पहले 09 डक्ट आयरन पाइप तथा थाना जैत के जुल्हैन्दो गाव से पहले रोड के पास से 25 डक्ट आयरन पाइप चोरी किय़े थे, हम तीनों ने मिलकर मथुरा जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र से कुल 163 पाइप चोरी किए थे, जिनको हमने यहाँ छिपा रखा था, आज हम इनको लेकर यहाँ से जा रहे थे कि आप लोंगो ने हमें पकड़ लिया ।

 

Taza Khabar