November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा10सितम्बर24*महिला अधिवक्ता का अपहरण कर हत्या के विरोध में मथुरा अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त।

मथुरा10सितम्बर24*महिला अधिवक्ता का अपहरण कर हत्या के विरोध में मथुरा अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त।

मथुरा10सितम्बर24*महिला अधिवक्ता का अपहरण कर हत्या के विरोध में मथुरा अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त।

मथुरा से कुमारी सोनम की रिपोर्ट यूपीआजतक

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कासगंज शहर न्यायालय के बाहर तीन सितंबर को दोपहर महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर का अपहरण कर हत्या करने के मामले में मथुरा अधिवक्ताओं में भी रोष व्याप्त है इस प्रकरण को लेकर उन्होंने सोमवार को नोवर्क का ऐलान भी किया अधिवक्ताओं का कहना था कि अगर न्यायालय के सामने महिला अधिवक्ता सुरक्षित नहीं है तो और जगह की स्थिति का आकलन तो खुद ही लगा सकते हैं उन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग की ।

एडवोकेट अल्का उपमन्यु बताती है की महिला अधिवक्ता के साथ हुई घटना बहुत ही शर्मशार करने वाली है इस मामले मे हमारी सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए हर महिला अधिवक्ता को एक मर्यादा मे रहते हुए अपने आप सशक्त रखना चाहिए खुद की सुरक्षा के लिए खुद सेल्फ डिफेंस होना चाहिए महिला आधिवक्ता के न्यायालय के सामने से अपहरण हो जाने से बहुत शर्मशार करने वाली बात कानून व्यवस्था के लिए है

एडवोकेट चित्रा कहती है सुरक्षा के मामले में महिला किसी वर्ग किसी जगह पर सुरक्षित नहीं है इसके लिए हमारी सरकार कोई भी कम नहीं उठा रही है आए दिन नए नए घटना हो रही हैं महिलाओं का उत्पीड़न बढ़ता ही जा रहा है हाल ही कासगंज में हमारी महिला अधिवक्ता की मौत हो गई उसकी हत्या कर दी गई अगर न्यायालय के सामने ही ऐसे अपराध हो रहे हैं तो किसी अन्य स्थान पर तो आस करना ही बेकार है न्यायालय न्याय के लिए बना हुआ है तो मेरा कहना है महिला अधिवक्ता को जल्द से जल्द इंसाफ मिलना चाहिए

एडवोकेट अमृता सिंह कहते हैं कि जो महिला न्यायालय के सामने से तीन सितंबर को अगवा कर लिया गया 4 सितंबर को उनकी डेड बॉडी मिलती है सरकार जल्दी से एक्शन नहीं लेती अगर कानून ने समय से कदम उठाया होता तो शायद उनको ढूंढा जा सकता था उनके सिनाक नहीं हो पा रही थी जब पति शिनाक्त के लिए गए तो हाथ में निशान से उन्होंने पहचाना आगे अमृता रहती है कि न्यायालय के आगे से महिला क्या कारण हो रहे हैं उन्हें रोकना चाहिए कोई ठोस कदम सुरक्षा के लिए उठाना चाहिए

एडवोक मंजू रानी कहती है की आए दिन महिलाओं के उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे है मेरा कहना ये है की आखिर ऐसी घटना हो ही कियू रही हैं या तो अपराधियों को कोई भी भय ही नही हैं सरकार को कुछ ठोस कदम उठाना होगा नही तो कल फिर कोई घटाना तैयार हों गी और महिला अधिवक्ता को जल्द से जल्द इंसाफ मिले महिला की सुरक्षा को की विशेष कानून व्यवस्था तैयार हों जिसे महिला आत्म निर्भर हो कर चले

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.