मथुरा10मई2024*भगवान परशुराम जयंती के प्रथम दिवस पर हुआ भव्य पंचामृत अभिषेक।
2 दिवसीय भगवान श्री परशुराम प्राकट्योत्सव के प्रथम दिवस पर हुआ भव्य पंचामृत महाभिषेक,आज होगें भव्य फूल बंगला में विशेश दर्शन
दो दिवसीय भगवान श्री परशुराम प्रकाट् योत्सव के उपलक्ष्य में मण्डी रामदास में स्थित प्राचीन मंदिर मोहित भवन श्री हनुमान मन्दिर में अभिजित बेला में भगवान श्री परशुराम के प्राचीन अश्टधातु के श्रीविग्रह का पंचामृत महाभिशेक वैदिक मंत्रोच्चारण व वेदों की ऋचाओं के मध्य महंत पंडित शशांक पाठक, पं0 अमित भारद्वाज, महन्त दीपक षास्त्री, पं0 अर्चन पाठक पं0 श्रीनिवास षास्त्री व पं0 हरिशंकर शास्त्री के आचायर्त्व में दूध, दही, घी, शहद शर्करा से विधिवत किया ।
अभिशेक के उपरांत सुगन्ध सेवा, वस्त्र अलंकरण, पुण्य सेवा कर विग्रह को आकर्षक रूप से श्रृंगारित किया गया ।
शीतल पेय, मौसमी फल व हलवा का भोग लगाकर 108 दीप ज्योतियों से भव्य महाआरती की गयी व विप्र सेवा की गई ।
शुक्रवार को भव्य फूल बंगले में भगवान श्री परशुराम विप्रो व भक्तों को दर्शन देंगे ।
मथुरा से पत्रकार नीतेश सैनी की रिपोर्टर युपी आजतक
More Stories
गुजरात4जुलाई25*गुजरात से 250 अवैध बांग्लादेशियों को किया गया डिपोर्ट, हाथों में लगी हुई थीं हथकड़ियां..!*
पटना4जुलाई25*बिहार में BJP को जिताने के लिए इलेक्शन कमीशन की खतरनाक मोडस आपरेंडी…….
मथुरा04जुलाई25* कोसीकलां पुलिस हत्या के आरोप में आरोपी की प्रेमिका को किया गिरफ्तार