मथुरा10दिसम्बर24*महिला आयोग उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष का लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में हुआ भव्य स्वागत।
मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपी आजतक से
उत्तर प्रदेश सरकार महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान मिली उषा और लक्ष्मी,सौंपा ज्ञापन
मथुरा । मंगलवार को विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति मथुरा की जिलाध्यक्ष श्रीमती उषा सोलंकी एडवोकेट,जिला मीडिया प्रभारी श्रीमती लक्ष्मी शर्मा लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पर पहुंची। यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार महिला आयोग के अध्यक्ष श्रीमती बबीता चौहान से मुलाकात की। उनको महिला समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने भरोसा दिलाया कि उनके सुझावों पर गंभीरता से अमल किया जाएगा। श्रीमती उषा सोलंकी एडवोकेट, श्रीमती लक्ष्मी शर्मा ने बताया कि महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान नारियों के दर्द को भली भांति समझती हैं। उन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आदेश जारी कराया है कि पूरे उत्तर प्रदेश में जो जिम चलाएंगे उनको हर हाल में पुरुष के अलावा महिला प्रशिक्षक भी रखना अनिवार्य होगा। इससे महिलाओं को भारी सहूलियत मिलेगी। उषा सोलंकी और लक्ष्मी शर्मा ने इस आदेश की सराहना करते हुए महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान का पटुका पहनाकर भव्य सम्मान किया।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें