संवाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपी आजतक
मथुरा10जून2023*मुठभेड़ में 50000 का इनामी गैंग लीडर फाती सहित कुल 03 बदमाश गिरफ्तार।
*थाना कोसीकलां पुलिस व एसओजी टीम मथुरा की अन्तराज्यीय छैमार गैंग से लूट की योजना बनाते समय हुयी पुलिस मुठभेड़ । मुठभेड़ में 50000 का इनामी गैंग लीडर फाती सहित कुल 03 बदमाश गिरफ्तार जिसमें गैंग लीडर गोली लगने से घायल/गिरफ्तार तथा कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस ,01 चाकू/छुरा तथा घटना कारित करने के उपकरण बरामद ।*
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा के आदेशानुसार इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान में तथा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के निर्देशन में चलाये गये इनामी अपराधी गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना कोसीकलां पुलिस व एसओजी टीम मथुरा की अन्तराज्यीय छैमार गैंग से लूट की योजना बनाते समय आज दिनाक 10.06.23 को कस्बा कोसीकलाँ में पुराने जीटी रोड पर स्थित ईदगाह के पास स्थित मैदान में हुयी पुलिस मुठभेड़ । मुठभेड़ में 50000 का इनामी गैंग लीडर फाती सहित कुल 03 बदमाश गिरफ्तार जिसमें गैंग लीडर गोली लगने से घायल/गिरफ्तार तथा कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस ,01 चाकू/छुरा तथा घटना कारित करने के उपकरण बरामद किया गया तथा घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया तथा बदमाशों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*अपराध करने का तरीकाः*-
उक्त गैंग द्वारा किसी भी राज्य या जिले में जाकर सपरिवार डेरा डालकर रहते है ,जहाँ रहते हैं उसी के आस-पास के जनपदों /शहरों में गैंग के लोग भीख मांगने के बहाने रैकी कर ऐसे घर /मकानों को चिन्हित करते हैं जो गांव व शहर के बाहर स्थित हों, चोरी/लूट/डकैती/बलात्कार/हत्या जैसे जघन्य अपराध करके अपना डेरा उठाकर आगे बढ़ जाते हैं और ऐसे ही उक्त गैंग घूम-घूमकर देश के विभिन्न हिस्सों में अपराध को अंजाम देते रहै हैं । गैंग द्वारा देश के विभिन्न राज्यो के जनपदों में घटनाओ को अंजाम दिया गया है, गैंग के द्वारा उ0प्र0/बिहार/झारखण्ड /दिल्ली /हरियाणा/राजस्थान के विभिन्न राज्यों में कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तः–*
1. फाती उर्फ कदीम उर्फ अशद खान उर्फ पहलवान उर्फ बबलू उर्फ मोनिस पुत्र यासीन उर्फ मोहसीन निवासी बिनौरा थाना तिर्वा जनपद कन्नौज हाल पता गाँव दौतई थाना गढ जनपद हापुड उम्र करीब 45 वर्ष।
2. मुशर्रत खान पुत्र जमात अली निवासी सकरपुर थाना रजबपुर, जिला अमरोहा उ0प्र0 हाल निवासी सांगा नहर जयपुर राजस्थान उम्र करीब 22 वर्ष।
3. कलीम पुत्र शेरखान निवासी सतरपुर थाना रजकपुर, जिला अमरोहा उ0प्र0 हाल निवासी सांगा नहर जयपुर राजस्थान उम्र करीब 25 वर्ष।
*बरामदगी का विवरणः-*
एक अदद तंमचा 315 बोर।
एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर।
दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
एक अदद चाकू/छुर्रा।
एक अदद राँड/सब्बल।
एक अदद प्लास।
एक अदद पेंचकस।
*अभियुक्त आपराधिक इतिहासः-*
*1. फाती उर्फ कदीम उर्फ अशद खान उर्फ पहलवान उर्फ बबलू उर्फ मोनिस*
1. मु0अ0सं0 385/2023 धारा 307/398/401 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलाँ मथुरा।
2. मु0अ0सं0 196/97 धारा 396 आईपीसी थाना सदर अलवर राजस्थान।
3. मु0अ0सं0 616/13 धारा 396 आईपीसी कोतवाली देहात सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
4. मु0अ0सं0 144/14 धारा 394 आईपीसी थाना दिबियापुर औरैया उत्तर प्रदेश।
5. मु0अ0सं0 206/14 धारा 395 आईपीसी थाना कोतवाली फतेहपुर उत्तर प्रदेश।
6. मु0अ0सं0 223/14 धारा 396 आईपीसी थाना कोतवाली फतेहपुर उत्तर प्रदेश।
7. मु0अ0सं0 309/14 धारा 302/396 आईपीसी थाना शाहगंज जौनपुर उत्तर प्रदेश।
8. मु0अ0सं0 322/14 धारा 459 आईपीसी थाना कोतवाली फतेहपुर उत्तर प्रदेश।
9. मु0अ0सं0 489/14 धारा 395/397 आईपीसी थाना चकेरी कानपुर उत्तर प्रदेश।
10. मु0अ0सं0415/16धारा302/395/396/406/323/324/341/147/148/149 आईपीसी थाना हनुमानगढ टाउन जिला हनुमानगढ राजस्थान।
11. मु0अ0सं0 416/16 धारा 457/458/325/395/147/148/149 आईपीसी थाना हनुमानगढ टाउन जिला हनुमानगढ राजस्थान।
12. मु0अ0सं0 62/17 धारा 307/396/412 आईपीसी थाना मडियाव जिला लखनऊ उत्तर प्रदेश।
13. मु0अ0सं0 63/17 धारा 10/12 दस्यू उन्मू0 अधिनियम थाना मडियाव जिला लखनऊ उत्तर प्रदेश।
14. मु0अ0सं0 64/17 धारा 3/4/25/27 आर्म्स एक्ट थाना मडियाव जिला लखनऊ उत्तर प्रदेश।
15. मु0अ0सं0 34/18 धारा 3(1) गैंगस्टर अधिनियम थाना शाहगंज जौनपुर उत्तर प्रदेश।
16. मु0अ0सं0 303/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हरिपर्वत आगरा उत्तर प्रदेश।
17. मु0अ0सं0 21/2023 धारा 147,148,149,399,402,307 भादवि (पु0मु0) व 3/4/5 आर्म्स एक्ट थाना सुरीर मथुरा उत्तर प्रदेश।
*2. मुशर्रत खान*
1. मु0अ0सं0 385/2023 धारा 307/398/401 आईपीसी व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलाँ मथुरा।
*3. कलीम*
1. मु0अ0सं0 385/2023 धारा 307/398/401 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा।
अन्य थानो से जानकारी की जा रही है –
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. श्री अनुज कुमार थाना प्रभारी थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री राकेश कुमार एसओजी प्रभारी मथुरा।
3. उ0नि0 श्री विकास कुमार प्रभारी सर्विलांस सैल मथुरा।
4. उ0नि0 श्री अरुण कुमार चौकी प्रभारी बठैनगेट थाना कोसीकलाँ मथुरा।
5. उ0नि0 श्री मन मोहन शर्मा चौकी प्रभारी कोटवन थाना कोसीकलाँ मथुरा।
6. मय है0का0 1441 मधुवेन्द्र सिंह थाना कोसीकलाँ मथुरा।
7. है0का0 1696 संजीव कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा।
8. है0का0 1116 अजेन्द्र एसओजी टीम मथुरा।
9. है0का0 गजेन्द्र एसओजी टीम मथुरा।
10. है0का0 1052 सुधीर एसओजी टीम मथुरा।
11. है0का0 1273 विजेन्द्र एसओजी टीम मथुरा।
12. है0का0 1617 अभिनय एसओजी टीम मथुरा।
13. है0का0 1625 दीपक पचौरी एसओजी टीम मथुरा।
14. है0का0 गोपाल सर्विलांस सैल मथुरा।
15. का0 1684 सोहित कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा।
16. का0 1666 दीपक राव एसओजी टीम मथुरा।
17. का0 1670 सोनू एसओजी टीम मथुरा।
18. का0 715 पीताम्बर सिंह एसओजी टीम मथुरा।
19. चालक चरनसिंह एसओजी टीम मथुरा।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*