मथुरा से योगेंद्र कुमार बर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
मथुरा11अगस्त2023*थाना जमुना पार गांव घोदरपुर मैं रहने वाली पूजा नाम की महिला हुई लापता।
थाना जमुनापार के क्षेत्र राया रोड ताज हाईवे के पास घोदरपर के एक परिवार के प्रार्थी रामबाबू पुत्र श्री वसंता निवासी घोदरपुर थाना जमुना पार जिला मथुरा का निवासी है प्रार्थी की पत्नी पूजा 227 2023 से लापता है प्रार्थी का कहना है कि उनकी पत्नी सो के लिए गई हुई थी तभी सफेद कलर की एक इको बेन आई आई बिना नंबर प्लेट की वेन से रामजीत पुत्र हरी सिंह वह दो अज्ञात व्यक्ति उतर कर सोच कर रही उसकी पत्नी को जबरन तमंचा का भय दिखाते हुए गाड़ी में डाल ले गए घटना को अंजाम देते हुए गांव के कुछ महिलाओं ने देखा प्रार्थी ने घटना की जानकारी थाना जमुनापार मैं दी परंतु वहां कोई सुनवाई नहीं हुई प्रार्थी थाने जाते समय उनसे पूछता है तो बस इतना ही कहते हैं कि ढूंढ रहे हैं परंतु अभी तक कोई पता नहीं लगाया प्रार्थी थक कर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां गुहार लगाई प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र देकर अपनी पत्नी को ढूंढ लाने की बात कही प्रार्थी काफी परेशान है कई महीनो से बीमार है तथा उसके दिल में छेद है प्रार्थी के छोटे-छोटे दो बेटे वह एक बेटी है बच्चे भी रो-रो कर मां को वापस ढूंढ लाने की बात कह रहे हैं प्रार्थी का बीवी और बच्चों के अलावा और कोई नहीं है वह पैसों से भी काफी गरीब है उसका कहना है कि मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है प्रार्थी की पत्नी पूजा को गायब हुए लगभग 22 दिन हो चुके हैं पर अब तक प्रशासन पर कोई असर नहीं पड़ा बच्चों ने भी मां को वापस लाने के बाद मीडिया के सामने रखी
More Stories
अयोध्या31जुलाई25*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली से दूसरी बड़ी खबर*
गोरखपुर31जुलाई25*पुलिस विभाग की प्रताड़ना से पीड़ित 600 ट्रेनी महिला सिपाही रोती पहुंची सड़क पर*
पूर्णिया बिहार30जुलाई25* पूर्णिया पुलिस की कामयाबी शबाब पर,पुलिस अधीक्षक का संकल्प धीरे-धीरे मंजिले आम पर ,