October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा1फरवरी25*कोरी समाज विवाह समारोह एवं कल्याण समिति रजि. ने चलाया आजीवन सदस्यता अभियान

मथुरा1फरवरी25*कोरी समाज विवाह समारोह एवं कल्याण समिति रजि. ने चलाया आजीवन सदस्यता अभियान

मथुरा1फरवरी25*कोरी समाज विवाह समारोह एवं कल्याण समिति रजि. ने चलाया आजीवन सदस्यता अभियान

जल्द ही चुनाव की प्रक्रिया और नवीन कार्यकारिणी की जा सके गठित, ज्यादा से ज्यादा बने आजीवन सदस्य: चोखेलाल।

 

मथुरा से चंद्रवीर सिंह की खास खबर यूपी आजतक

मथुरा। कोरी समाज विवाह समारोह एवं कल्याण समिति रजिस्टर्ड के संरक्षक मंडल ने दिनांक 31 जनवरी शुक्रवार को स्वर्गीय मानसिंह पुत्र गनेश कुमार माहौर (पत्रकार) को कोरी समाज मथुरा द्वारा संचालित कोरी समाज विवाह समारोह एवं कल्याण समिति रजिस्टर्ड का आजीवन सदस्य बनाया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की समिति के संरक्षक मंडल द्वारा आजीवन सदस्य बनाए जा रहे हैं जिससे कोरी समाज विवाह समारोह एवं कल्याण समिति का चुनाव कराया जा सके और नवीन कार्यकारिणी नियुक्त की जा सके समिति के संरक्षक चोखेलाल माहौर, विशन बाबू माहौर ने जानकारी देते हुए बताया कि हर क्षेत्र से आजीवन सदस्य बना रहे हैं क्योंकि समिति का जब से आरंभ हुआ है लगभग 7 वर्ष हो चुके हैं अभी तक समिति द्वारा चुनाव नहीं कराया गया है और ना ही विवाह समारोह का आमसभा में हिसाब दिया गया है। जल्द से जल्द चुनाव की प्रक्रिया कराई जा सके और नवीन कार्यकारिणी गठित की जा सके इसलिए ज्यादा से ज्यादा हर क्षेत्र से आजीवन सदस्य बनाए जा रहे हैं। कोरी समाज विवाह समारोह एवं कल्याण समिति रजिस्टर्ड के संरक्षक मंडल ने ज्यादा से ज्यादा आजीवन सदस्य बनने की अपील की है।

Taza Khabar