मथुरा1अक्टूबर24*मथुरा शहर भूतेश्वर पर, भूमाफियाओं ने तोड़ा मन्दिर
मथुरा भूतेश्वर छेत्र में विराजमान प्राचीन मंदिर भगवान बद्रीनाथ की मूर्ति गायब कर । जमीन हड़पने ने की कोसिस
मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की सनसनी ख़ास ख़बर यूपी आजतक
मंदिरों के शहर मथुरा में कुछ भूमाफियाओं ने भूतेश्वर क्षेत्र में स्थित एक प्राचीन मंदिर को तोड दिया,उसमै विराजमान भगवान बद्रीनाथ की मूर्ति को गायब कर दिया,हनुमानजी की मूर्ति को गायब कर दिया,शिवपरिवार को खंडित कर दिया,
जब आस पास रहने वालो.,तथा कौलोनी के व्यक्तियों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को की,पुलिस ने दोषियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर छगन चौधरी कोजेल भेज दिया है,
विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति मथुरा ने,मंदिर तोडऩे का कडा विरोध किया मौके पर जाकर अवलोकन किया,
और मातृशक्ति मथुरा ने जिलाध्यक्ष ऊषा सोलंकी के नेतृत्व मै मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ किया जिसमें बडी संख्या में बहनों ने सहभागिता की
विश्व हिंदू महासंघ की पदाधिकारी मधूमंदावत,विमला शर्मा, रूचि सक्सेना, सुजाता चौधरी, तथा अन्य सदस्य, सरोज ,मीना, विमलेश, रामरती,
आदि बहुत सी महिलाऐं शामिल हुई,
जिलाध्यक्ष ऊषा सोलंकी एडवोकेट ने बताया कि भगवान बद्रीनाथ की पुनः स्थापना, और मंदिर का पुनर्निर्माण ही उनका लक्ष्य है,तब तक मंदिर नही बन जाता और भगवान बद्रीनाथ की स्थापना नही हो जाती ,विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति मथुरा इसी तरह शांतिपूर्ण तरीके से भजन कीर्तन, कर आंन्दोलन करती रहेगी,
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*